हुबली:कर्नाटक के हुबली जिले में ऑनलाइन गेम खेलकर कथित तौर पर करोड़ों रुपये जीतने वाले इंजीनियरिंग के एक छात्र का उसके दोस्तों ने अपहरण कर लिया और एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की. कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने हुबली के नेशनल टाउन मंटूरा रोड निवासी गरीब नवाज मुल्ला के अपहरण मामले में मंगलवार की रात बेलगावी से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार किए गए आरोपी हुबली के रहने वाले हैं, जिनकी पहचना महमूद आरिफ, इमरान, अब्दुल करीम, हुसैन साब, इमरान मदारली, तौसीफ और मोहम्मद रजाक के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि छह अगस्त को इंजीनियरिंग के छात्र गरीब नवाज मुल्ला का अपहरण कर लिया गया था. गरीब नवाज के पिता ने स्थानीय थाने में बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने गरीब नवाज के पिता को फोन किया और एक करोड़ रुपये की मांग की. जब वह इसके लिए नहीं मानें तो अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख रुपये की मांग की और फिरौती नहीं देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी.