दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे किसान को हाथी ने रौंदा, मौत - कर्नाटक की खबरें

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में एक किसान को एक हाथी ने रौंद कर मार डाला. किसान अपने खेत में फसल की रखवाली के लिए झोपड़ी में सो रहा था.

elephant trampled the farmer
हाथी ने किसान को रौंदा

By

Published : Dec 25, 2022, 9:37 PM IST

चिक्कमगलुरु (कर्नाटक): जिले में जंगली हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गई. खेत में झोपड़ी में सो रहे किसान को हाथी ने रौंद डाला. यह घटना शनिवार रात चिक्कमगलुरु जिले के तरिकेरे तालुक के हदीकेरे गांव के पास हुई. घटना में मृत व्यक्ति की पहचान इरप्पा (60) के तौर पर हुई है.

अपने खेत में बाजरा उगाने वाले किसान इरप्पा बाजरे की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए पूरी रात झोपड़ी में सोए. लेकिन देर रात एक हाथी ने झोपड़ी पर हमला कर दिया और किसान को मार डाला. हाथी के हमले को लेकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया है. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई.

पढ़ें:गुजरात: सूरत में एक ही परिवार के तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

जिले में पिछले कुछ समय में वन्य जीवों के हमले बढ़ गए हैं और हाल ही में अकेले चिक्कमगलुरु जिले के मुदिगेरे तालुक में हाथी के हमले में 6 लोगों की जान जा चुकी है. वन विभाग हाथियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details