दिल्ली

delhi

Karnataka Assembly Election : खड़गे के आवास पर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, 58 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा

By

Published : Apr 9, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 10:07 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka elections) के लिए कांग्रेस ने अभी 58 उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं. नाम तय करने को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक हुई.

Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बची हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए रविवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए. पार्टी ने अभी 58 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. सूत्रों ने बताया कि बची हुई सीटों में से प्रत्येक के लिए उम्मीदवार तय करने को लेकर गहन चर्चा की गई.

कांग्रेस ने पहले चुनाव के लिए दो सूचियां जारी की थीं. कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. गुरुवार को 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. इस प्रकार पार्टी ने कुल 224 उम्मीदवारों में से 166 की सूची जारी कर दी है. हालांकि दूसरी सूची में सीटों के लिए कड़ा मुकाबला था, केंद्रीय चुनाव समिति से अंतिम रूप देने के लिए राज्य के नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है.

सुरजेवाला ने दी जानकारी :बैठक के बाद कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'कर्नाटक चुनाव के लिए चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई. बोम्मई सरकार कर्नाटक में बुरी तरह विफल रही है और वे फिर से सत्ता में नहीं आ पाएंगे, कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है.'

सुरजेवाला ने कहा कि 'वर्तमान सरकार के तहत कर्नाटक में युवाओं का भविष्य खतरे में है क्योंकि राज्य में हाल ही में पीएसआई भर्ती घोटाले, सहायक प्रोफेसर घोटाले, बैंक भर्ती घोटाले, कनिष्ठ अभियंता घोटाले और अन्य घोटाले हुए हैं. कांग्रेस पार्टी उनकी आशा की किरण है.'

बीएन चंद्रप्पा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त :उधर, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से महज चंद दिनों पहले कांग्रेस ने रविवार को बी. एन. चंद्रप्पा को पार्टी प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चंद्रप्पा को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी. के. शिवकुमार हैं. चंद्रप्पा की नियुक्ति आर. ध्रुवनारायण के स्थान पर की गई है, जिनका पिछले महीने निधन हो गया था. कांग्रेस कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सत्ता हथियाने की जी-तोड़ कोशिश कर रही है. दक्षिण भारत में कर्नाटक एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां भाजपा सत्ता में है. कर्नाटक की 224-सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को चुनाव होंगे. चुनाव परिणाम की घोषणा 13 मई को की जाएगी.

पढ़ें- Karnataka Assembly Election: कांग्रेस आगामी चुनावों में चुनौतियों का सामना करने को तैयार: पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर

(एजेंसी)

Last Updated : Apr 9, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details