बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर सख्त कार्रवाई करने वाले चुनाव आयोग ने अब तक 39.38 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और अन्य सामान जब्त किए हैं. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 2,040 उड़न दस्ते, 2,605 टोही दल लगातार अपने अभियान में जुटे हैं.
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव तिथि की घोषणा से पहले ही प्रदेश भर में चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की जांच समेत अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए थे. चुनावों की घोषणा के बाद निजी संपत्तियों पर लगे 29,828 भित्तिचित्र, 37,955 पोस्टर, 14,413 बैनर और 16,290 अन्य सामान हटा दिए गए. सार्वजनिक संपत्तियों पर 28,740 भित्तिचित्र, 69,245 पोस्टर, 45,081 बैनर और 23,611 अन्य हटा दिए गए. अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में 73 मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में चुनाव से पहले इस्तीफे का दौर, भाजपा और जेडीएस विधायक ने दिया इस्तीफा
जब्त सामान: उड़न दस्ते सहित पुलिस विभाग ने कुल 7.07 करोड़ रुपये नकद, 5.80 लाख रुपये की शराब, 21.76 लाख रुपये के ड्रग्स, 9.58 करोड़ रुपये की मुफ्त वस्तुएं जब्त की हैं. कुल 172 एफआईआर दर्ज की गई हैं. अधिकारियों ने कहा कि आईटी विभाग ने कुल 3.90 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं. गंभीर प्रकार के 264 मामले, लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के 195 मामले, एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट) के तहत 14 मामले और आबकारी अधिनियम के तहत 737 मामले दर्ज किए गए हैं. विभिन्न प्रकार के 150 वाहन जब्त किए गए हैं. साथ ही 19,255 हथियार जब्त किए गए और 1,091 सीआरपीसीडी मामले दर्ज किए गए. वहीं, 2,710 गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं. बता दें कि राज्य के 224 सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी. वहीं, मतगणना 13 मई को होगी.