नई दिल्ली :दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलने पर दिल्ली में अभी से जश्न दिखाई देने लगा है (Karnataka election 2023 result). सबसे पुरानी पार्टी ने कर्नाटक में काफी बढ़त हासिल कर ली है, जिसके बाद अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जश्न शुरू हो चुका है. कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को भगवान हनुमान के रूप में कपड़े पहने और भगवान राम और हनुमान के नामों का जाप करते हुए देखा गया, जो भाजपा की दक्षिणपंथी राजनीति पर एक स्पष्ट कटाक्ष था.
भगवान हनुमान के रूप में कपड़े पहने एक कार्यकर्ता ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि 'कांग्रेस कभी भी साम्प्रदायिक राजनीति का समर्थन नहीं करती. भगवान हनुमान और भगवान राम हमारे साथ हैं. उन्होंने भाजपा की बुरी ताकतों को हरा दिया है.'
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने पहले बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी समूहों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था. जिसे लेकर भाजपा ने यह कहते हुए बहुत विवाद खड़ा कर दिया कि 'भव्य पुरानी पार्टी पीएफआई और बजरंग दल को एक ही लेंस से देखती है.'