दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election Result: कांग्रेस मुख्यालय पर जुटे कार्यकर्ता बोले-'भगवान हनुमान-भगवान राम हमारे साथ' - Congress Headquarter

कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार करती दिखाई दे रही है, इसे लेकर राजधानी दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ता जोश में दिखाई दिए. पार्टी मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र थे, जिन्होंने जमकर नारे लगाए.

Karnataka Election Result Congress jibe Bjp
कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : May 13, 2023, 12:09 PM IST

नई दिल्ली :दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलने पर दिल्ली में अभी से जश्न दिखाई देने लगा है (Karnataka election 2023 result). सबसे पुरानी पार्टी ने कर्नाटक में काफी बढ़त हासिल कर ली है, जिसके बाद अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जश्न शुरू हो चुका है. कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को भगवान हनुमान के रूप में कपड़े पहने और भगवान राम और हनुमान के नामों का जाप करते हुए देखा गया, जो भाजपा की दक्षिणपंथी राजनीति पर एक स्पष्ट कटाक्ष था.

भगवान हनुमान के रूप में कपड़े पहने एक कार्यकर्ता ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि 'कांग्रेस कभी भी साम्प्रदायिक राजनीति का समर्थन नहीं करती. भगवान हनुमान और भगवान राम हमारे साथ हैं. उन्होंने भाजपा की बुरी ताकतों को हरा दिया है.'

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने पहले बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी समूहों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था. जिसे लेकर भाजपा ने यह कहते हुए बहुत विवाद खड़ा कर दिया कि 'भव्य पुरानी पार्टी पीएफआई और बजरंग दल को एक ही लेंस से देखती है.'

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीआर आंबेडकर की तस्वीरों के साथ पार्टी समर्थकों का एक और समूह सुबह से ही मुख्यालय में मौजूद है.

कार्यकर्तांओं ने कहा कि 'देश का पीएम कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो. कर्नाटक के लोगों ने भाजपा को हरा दिया है जो एक सांप्रदायिक ताकत है और समुदायों के बीच भेदभाव पैदा करना चाहती है. यह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा परिवर्तन है और देश इन परिणामों को देख रहा है.'

पढ़ें- Chief Minister race in Karnataka : मतगणना के रुझान पर ही मुख्यमंत्री का उछलने लगा नाम, सिद्धारमैया के बेटे ने किया दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details