दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, 100 करोड़ रुपये के सामान और नकदी जब्त - Violation of model code of conduct

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के बाद से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसे अमल में लाने को लेकर चुनाव आयोग ने कमर कस ली है.

Etv BharatKarnataka: Election related seizure touches close to Rs 100 cr in 10 days of poll announcement
Etv Bharatकर्नाटक में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, 100 करोड़ रुपये सामान और नकदी जब्त

By

Published : Apr 10, 2023, 7:21 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा के 10 दिन के भीतर करीब 100 करोड़ रुपये के सामान और नकद जब्त किए गए हैं. चुनाव आयोग ने रविवार को जानकारी दी कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण 29 मार्च से अब तक नकद समेत 99,18,23,457 रुपये का सामान जब्त किया गया है. आबकारी विभाग ने 1062 गंभीर मामले और शराब लाइसेंस के उल्लंघन के 730 मामले, एनडीपीएस के तहत 38 और कर्नाटक आबकारी अधिनियम 1965 की धारा 15 (ए) के तहत कुल 3,385 मामले दर्ज किए. इस सिलसिले में विभिन्न प्रकार के 685 वाहन जब्त किये गये हैं. आयोग ने कहा कि टोही टीम, निश्चित गार्ड टीम और पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी कर 14,93,92,046 रुपये मूल्य का 34.31 किलोग्राम सोना और 17,48,15,643 रुपये मूल्य का 404.60 किलोग्राम चांदी जब्त किया है.

नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती सामान, धातु और गिफ्ट आइटम जब्त करने वाले खुफिया दस्ते, फिक्सड सर्विलांस टीम और पुलिस अधिकारियों द्वारा 792 प्राथमिकी दर्ज की गई है. चुनाव की घोषणा की तारीख से अब तक कुल 57,126 हथियार जमा किए जा चुके हैं. 13 हथियार जब्त किए गए. 11 शस्त्र लाइसेंस रद्द किए गए हैं. सीआरपीसी अधिनियम के तहत 2,509 मामले दर्ज किए गए हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि 6,227 गैर-जमानती वारंट जारी किए गए.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election : खड़गे के आवास पर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, 58 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा

राज्य में आगामी 10 मई को चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए चुनाव आयोग तत्पर है. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी तरह से मतदाओं को प्रभावित करने को लेकर किसी तरह का कोई प्रयास नहीं किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details