दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023: बेंगलुरु में ऑटो से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - कर्नाटक विधानसभा चुनाव

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आने के बाद चुनाव आयोग अवैध धन और अन्य सामान के परिवहन पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसी क्रम में एसजे पार्क थाना पुलिस ने एक ऑटो से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है, जिसके साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

One crore cash recovered from auto
ऑटो से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद

By

Published : Apr 13, 2023, 10:26 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 11:02 PM IST

ऑटो से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद

बेंगलुरु: चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध धन और अन्य वस्तुओं के परिवहन के खिलाफ बड़ी मुहीम छेड़ रखी है, जिससे मतदाताओं को प्रभावित न किया जा सके. इसे लेकर बेंगलुरु में कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

इसी क्रम में एसजे पार्क थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार को निरीक्षण के दौरान इंजन में कुछ खराबी के कारण खड़े एक ऑटो में एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि ऑटो से बरामद एक करोड़ रुपये की नकदी को जब्त कर लिया गया है.

इसके अलावा ऑटो में रुपये भरकर ले जा रहे आरोपी प्रवीण व सुरेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है व उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, ये दोनों एसजे पार्क में कलिंगाराव बस स्टैंड के पास एक ऑटो से आ रहे थे, तभी ऑटो में अचानक खराबी आ गई.

वहीं चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों को इनके ऊपर शक हुआ और उन्होंने ऑटो की तलाशी ली, तो उनके पास से भारी मात्रा नकदी बरामद हुई. पुलिस ने तुरंत ही दोनों आरोपियों और नकदी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि नकदी को बिना किसी दस्तावेज के ले जाया जा रहा था.

पढ़ें:Rahul to Address Rally in Karnataka : राहुल की कोलार में रैली 16 अप्रैल को, पहले 'मोदी सरनेम' को लेकर यहीं की थी टिप्पणी

सूचना आईटी विभाग को दी गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार, आचार संहिता उल्लंघन मामले में कर्नाटक में 12 अप्रैल तक संबंधित अधिकारियों द्वारा कुल 55,06,70,204 रुपये नकद जब्त किए जा चुके हैं.

Last Updated : Apr 13, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details