दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly election 2023 : प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गांधी ने बेंगलुरु में रोड शो किया - Prime Minister Narendra Modi

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने विजयनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने सड़क के किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

By

Published : May 8, 2023, 3:30 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को होने जा रहे मतदान से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को यहां के विजयनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. उनके साथ विजयनगर के विधायक एम कृष्णप्पा और उनके बेटे एवं पड़ोसी गोविंदराजनगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया कृष्णा भी थे. इस दौरान राज्य भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया. वहीं फूलों से सजे वाहन में खड़े होकर प्रियंका गांधी ने सड़क के दोनों ओर उमड़ी भीड़ का अभिभावदन किया.

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले मतदान के लिए सोमवार शाम से प्रचार अभियान थम जाएगा. राज्य के तीनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा, कांग्रेस और जद-एस के द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है. कांग्रेस की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेता विभिन्न रोड शो और रैलियों को संबोधित कर चुके है.

हालांकि राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस के द्वारा भाजपा को पराजित करने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. चुनावी महासमर में सभी प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेताओं के द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का क्रम जारी रहा. इस दौरान नेताओं ने राज्य की कई समस्याओं के समाधान का वादा किया है. हालांकि इस चुनाव में सबसे चर्चित मुद्दा बजरंग दल का रहा, जिसका उल्लेख कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए जाने से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई.

कांग्रेस पार्टी ने पिछले सप्ताह घोषित किए गए अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वह बजरंग दला, पीएफआई और इस तरह के अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार जरूरी कार्रवाई करेगी. कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि पार्टी जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस संबंध में तुमकुरु में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने अब जय बजरंगबली कहने पर आपत्ति शुरू कर दी है. कांग्रेस तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति की गुलाम बन गई है. कांग्रेस कभी भी कर्नाटक के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकती है. यह कभी भी कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती है.'

ये भी पढ़ें - Karnataka Polls 2023: कर्नाटक में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार अभियान

(ANI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details