बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को होने जा रहे मतदान से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को यहां के विजयनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. उनके साथ विजयनगर के विधायक एम कृष्णप्पा और उनके बेटे एवं पड़ोसी गोविंदराजनगर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया कृष्णा भी थे. इस दौरान राज्य भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया. वहीं फूलों से सजे वाहन में खड़े होकर प्रियंका गांधी ने सड़क के दोनों ओर उमड़ी भीड़ का अभिभावदन किया.
बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले मतदान के लिए सोमवार शाम से प्रचार अभियान थम जाएगा. राज्य के तीनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा, कांग्रेस और जद-एस के द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है. कांग्रेस की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेता विभिन्न रोड शो और रैलियों को संबोधित कर चुके है.
हालांकि राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस के द्वारा भाजपा को पराजित करने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. चुनावी महासमर में सभी प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेताओं के द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का क्रम जारी रहा. इस दौरान नेताओं ने राज्य की कई समस्याओं के समाधान का वादा किया है. हालांकि इस चुनाव में सबसे चर्चित मुद्दा बजरंग दल का रहा, जिसका उल्लेख कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए जाने से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई.