दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi rally in Mudbidri : पीएम मोदी ने कहा- कर्नाटक में शांति और विकास की दुश्मन है कांग्रेस - masterminds of terror

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी चरण में राजनीतिक दलों के हमले तेज हो गए हैं. पीएम मोदी ने बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने कांग्रेस पर जम कर आरोप लगाये. पढ़ें पूरी खबर...

Karnataka Election 2023
पीएम मोदी

By

Published : May 3, 2023, 1:47 PM IST

दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक) : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करते हुए पीएम मोदी आज दक्षिण कन्नड़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए डबल इंजन सरकार के फायदे जनता को बताये. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आतंकवादियों के मास्टरमाइंड को सरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण को बढ़ावा देती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में शांति और विकास की दुश्मन है. पीएम मोदी दक्षिण कन्नड़ जिले के मुदबिद्री में रैली को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर को विशेष रूप से संबोधित करते हुए उनके सपनों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पहली बार वोट डालने जा रहे मेरे बेटे-बेटियों आप कर्नाटक के भविष्य का फैसला करने जा रहे हैं.

पढ़ें : Karnataka Election 2023 : बोम्मई बोले, कांग्रेस ना सत्ता में आएगी और ना ही बजरंग दल पर बैन लगेगा

उन्होंने नये वोटरों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप अपने करियर के बारे में कुछ कहना चाहते हैं, आपके कुछ सपने हैं तो आप भाजपा को वोट करें. क्योंकि कांग्रेस आपके सपनों को पूरा नहीं कर पायेगी. कांग्रेस सत्ता में आई तो आपके सपने अधूरे रह जायेंगे. उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने का आह्वान किया. उन्होंने दावा किया कि सबसे पुरानी पार्टी तुष्टीकरण को बढ़ावा देती है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक को नंबर एक राज्य बनाने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. आप सभी भाजपा को वोट दें.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक को नबंर एक राज्य बनाना है. यहां आधुनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. राज्य को एक विनिर्माण सुपर पावर बनाना है. पीएम मोदी ने कहा कि यह सब काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि जनता का आदेश मेरे सिर और आंखों पर है. उन्होंने कहा कि इस देश की 140 करोड़ जनता हमारे लिये रिमोट कंट्रोल है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी ने प्रण लिया है कि कर्नाटक को मैन्युफैक्चरिंग में सुपरपावर बनाना है. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे और वोटों की गिनती 13 मई को होगी.

पढ़ें : Karnataka Election 2023 : बीजेपी नेता बोले- कांग्रेस को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने जैसा

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details