उडुपी:कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध के बादे के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देगी. इस बीच इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का पार्टी के पास कोई सुझाव नहीं था. मोइली ने कहा कि राज्य सरकारों को ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है.
कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध के वादे का संघ परिवार ने कड़ा ऐतराज जताया है. वीरप्पा मोइली ने कहा कि कांग्रेस ने हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद ही कांग्रेस ने घोषणापत्र में बजरंग दल जैसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है। मोइली ने कहा कि भाजपा सरदार वल्लभभाई पटेल की पूजा करती है लेकिन भूल जाती है कि एक समय पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, बाद में जवाहरलाल नेहरू ने निर्णय को रद्द कर दिया.
मोइली ने कहा कि हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट का रुख बहुत स्पष्ट है. ऐसे में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के वक्तव्य को अपने घोषणा पत्र में जगह दी है लेकिन हमारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है. केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने आज इसे स्पष्ट कर दिया है.