दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023 : भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए शेट्टार हारे, सीएम बोम्मई जीते, 92 वर्षीय शिवशंकरप्पा भी हुए विजयी - कर्नाटक चुनाव 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार को हुबली-धारवाड़ मघ्य की सीट से पराजय का सामना करना पड़ा. वहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से तथा दावणगेरे दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से 92 वर्षीय कांग्रेस उम्मीदवार शमनूर शिवशंकरप्पा ने जीत हासिल की.

Shettar left BJP and joined Congress, CM Bommai won
भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए शेट्टार हारे सीएम बोम्मई जीते

By

Published : May 13, 2023, 1:37 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को भाजपा के महेश तेंगिनाकाई ने 35 हजार मतों से हरा दिया. हुबली-धारवाड़ मघ्य की सीट को लेकर सभी की निंगाहें टिकी हुई थीं. शेट्टार बीएस येदियुरप्पा के बाद लिंगायत समुदाय के दूसरे बड़े नेता हैं जिन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थामा था. वहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पठान यासिर अहम्मद खान को 22 हजार वोटों से हराया. जबकि चिक्कबल्लपौरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर को कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप ईश्वर ने 10 हजार मतों से पराजित किया.

इसी तरह बल्लारी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार नागेंद्र ने राज्य के परिवहन मंत्री श्रीरामुलु को 28 हजार मतों से हरा दिया. बताया जाता है कि दोनों ही प्रत्याशी आपस में करीबी दोस्त हैं. इसके अलावा अथानी निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण सावदी ने भाजपा उम्मीदवार महेश कुमाताली के खिलाफ 50,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की. लक्ष्मण सावदी हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

इसी क्रम में दावणगेरे दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से 92 वर्षीय कांग्रेस उम्मीदवार शमनूर शिवशंकरप्पा ने भाजपा उम्मीदवार अजय कुमार के खिलाफ जीत हासिल की है. 60 साल की उम्र में राजनीति में आए शमनूर शिवशंकरप्पा अब 92 साल के हो गए हैं. इसी प्रकार का नागमरपल्ली की बीदर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रहीम खान के भाजपा के प्रत्याशी सूर्यकांत को हरा दिया. इसी क्रम में धारवाड़ पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रसाद अभय्या ने भाजपा के प्रत्याशी डॉ. धारवाड़ को पराजित किया. वहीं रॉन निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार जीएस पाटिल ने भाजपा उम्मीदवार कलाकप्पा बंदी के खिलाफ जीत हासिल की है. जबकि शिरहट्टी निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार रामकृष्ण लमानी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार चंदू लमानी ने जीत हासिल की. चंदू लमानी ने हाल ही में अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे.

ये भी पढ़ें - Chief Minister race in Karnataka : मतगणना के रुझान पर ही मुख्यमंत्री का उछलने लगा नाम, सिद्धारमैया के बेटे ने किया दावा

चुनाव नतीजों के मुताबिक भाजपा ने पार्टी नियमों को तोड़कर 75 साल की उम्र के बाद चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से थिप्पारेड्डी को प्रत्याशी बनाया, उनके खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार केसी वीरेंद्र पप्पी मैदान में हैं. वहीं प्रदेश के दिग्गज नेताओं में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कनकपुरा क्षेत्र से भाजपा के आर अशोक को पराजित किया. वहीं केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जरकीहोली ने यमकनमराडी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ जीत हासिल की है.

इसी प्रकार धारवाड़ ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुलकर्णी ने भाजपा प्रत्याशी अमृत देसाई को हराया. उसे धारवाड़ जिले में प्रवेश करने के लिए अदालत द्वारा प्रतिबंधित किया गया है. वहीं हिरियूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार डी सुधाकर ने भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीनिवास को पराजित. चुनाव नतीजों के अनुसार मोलाकलमुरु सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एनवाई गोपालकृष्ण ने भाजपा उम्मीदवार थिप्पेस्वामी के खिलाफ जीत हासिल की. गोपालकृष्ण हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. वहीं हासन सीट से जेडीएस उम्मीदवार स्वरूप गौड़ा ने बीजेपी उम्मीदवार प्रीतम गौड़ा को 13000 वोटों से हराया.

ये भी पढ़ें - Karnataka Election 2023: अपने दम पर सरकार बनाएगी कांग्रेस: सिद्धारमैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details