बेंगलुरु :कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को भाजपा के महेश तेंगिनाकाई ने 35 हजार मतों से हरा दिया. हुबली-धारवाड़ मघ्य की सीट को लेकर सभी की निंगाहें टिकी हुई थीं. शेट्टार बीएस येदियुरप्पा के बाद लिंगायत समुदाय के दूसरे बड़े नेता हैं जिन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थामा था. वहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पठान यासिर अहम्मद खान को 22 हजार वोटों से हराया. जबकि चिक्कबल्लपौरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर को कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप ईश्वर ने 10 हजार मतों से पराजित किया.
इसी तरह बल्लारी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार नागेंद्र ने राज्य के परिवहन मंत्री श्रीरामुलु को 28 हजार मतों से हरा दिया. बताया जाता है कि दोनों ही प्रत्याशी आपस में करीबी दोस्त हैं. इसके अलावा अथानी निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण सावदी ने भाजपा उम्मीदवार महेश कुमाताली के खिलाफ 50,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की. लक्ष्मण सावदी हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.
इसी क्रम में दावणगेरे दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से 92 वर्षीय कांग्रेस उम्मीदवार शमनूर शिवशंकरप्पा ने भाजपा उम्मीदवार अजय कुमार के खिलाफ जीत हासिल की है. 60 साल की उम्र में राजनीति में आए शमनूर शिवशंकरप्पा अब 92 साल के हो गए हैं. इसी प्रकार का नागमरपल्ली की बीदर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रहीम खान के भाजपा के प्रत्याशी सूर्यकांत को हरा दिया. इसी क्रम में धारवाड़ पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रसाद अभय्या ने भाजपा के प्रत्याशी डॉ. धारवाड़ को पराजित किया. वहीं रॉन निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार जीएस पाटिल ने भाजपा उम्मीदवार कलाकप्पा बंदी के खिलाफ जीत हासिल की है. जबकि शिरहट्टी निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार रामकृष्ण लमानी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार चंदू लमानी ने जीत हासिल की. चंदू लमानी ने हाल ही में अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे.