बेंगलुरु :कर्नाटक चुनाव में पार्टियां एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रही हैं. इस क्रम में कांग्रेस ने भाजपा नेता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा नेता पर आरोप लगाया. कांग्रेस का दावा है कि चित्तापुर से भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने कहा वह भाजपा नेता प्रधानमंत्री के भी बहुत प्रिय हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कन्नड़ भाषा में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी चलाई. कांग्रेस का दावा है कि ऑडियो में चित्तापुर से भाजपा उम्मीदवार की आवाज है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पहले भी एक भाजपा नेता ने कहा था कि खड़गे 81 साल के हो गये हैं, भगवान उन्हें कभी भी बुला सकते हैं. अब यह रिकॉर्डिंग सामने आयी है. उन्होंने कहा कि राजनीति इससे अधिक नीचे नहीं गिर सकती. उन्होंने कहा कि भाजपा को पता चल गया है अब वह कर्नाटक में सत्ता में वापस नहीं आने वाले हैं. इसलिए उनके नेता इस स्तर पर उतर आये हैं.