दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023: बीजेपी ने गुजरात की तर्ज पर कर्नाटक में भी तैनात की 'सुपर-60' टीम - बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा

कर्नाटक का किला फतह करने के लिए भाजपा ने अपने 60 नेताओं की स्पेशल टीम बनाई है. इस टीम में उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली के ऐसे नेताओं को शामिल किया गया है, जिन्हें चुनाव लड़वाने का अच्छा खासा अनुभव है. इस टीम के सदस्यों को एक-एक कमजोर सीट पर बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है.

BJP formed Super 60 team
बीजेपी की सुपर 60 टीम

By

Published : Apr 15, 2023, 7:05 AM IST

नई दिल्ली:बीजेपी गुजरात की तर्ज पर कर्नाटक में भी अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर रही है. बीजेपी ने कर्नाटक के नेताओं को मिलाकर 'सुपर-60' टीम तैयार की है. इस टीम के जरिए बीजपी कर्नाटक की उन सीटों के लिए योजना बना रही है, जो सर्वे में कमजोर सीटों के तौर पर दिखाएं गई हैं. दरअसल, कर्नाटक में भाजपा ने अपने 60 नेताओं की स्पेशल टीम बनाई है. इस टीम को 100 से ज्यादा सीटों के लक्ष्य के साथ तैनात किया गया है. इसमें मुख्यतौर पर वह सीटें भी शामिल हैं, जिन पर 2018 में पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी या ऐसी सीटें जिन पर हार-जीत का अंतर काफी कम था.

बीजेपी की इस 'सुपर-60' टीम में उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली के ऐसे नेताओं को शामिल किया गया है, जिन्हें चुनाव लड़वाने का अच्छा खासा अनुभव है, ताकि पार्टी उनका राज्य में पूरा फायदा उठा सके. इस टीम के सदस्यों को कर्नाटक की एक-एक कमजोर सीट पर बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है. यही नहीं, इन सदस्यों को अपनी उस सीट के साथ-साथ उससे संबंधित जिले की सीटों पर भी नजर बनाकर रखनी होगी.

'सुपर-60' टीम में ये नेता शामिल:जिन नेताओं को 'सुपर-60' में शामिल किया गया है, उनमें दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का नाम है. प्रवेश वर्मा को हावेरी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही उन्हें अपने जिले की अन्य विधानसभा सीटों की मॉनिटरिंग का दायित्व भी दिया गया है. इसी तरह दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी को हासन जिले की बैलूर विधानसभा सीट की विशेष जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें हासन जिले की अन्य सीटों पर भी नजर बनाकर रखनी होगी.

ये भी पढ़ें-Karnataka Elections : टिकट न मिलने पर पूर्व डिप्टी सीएम सावदी ने भाजपा छोड़ी, थामा कांग्रेस का 'हाथ'

दिल्ली के पूर्व मेयर जय प्रकाश की रामनगर और मगदी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही जय प्रकाश मैसूर जिले की सभी विधानसभा सीटों की मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं, दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर को मैसूर सिटी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, आशीष सूद को बैडगी विधानसभा सीट को जिताने की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली से विधायक विजेंदर गुप्ता और अजय महावर को भी टीम में शामिल किया गया है. बिहार से विधायक संजीव चौरसिया को चिक्कोडी विधानसभा का दायित्व दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Karnataka Election 2023: बेंगलुरु में ऑटो से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

करनाल से पार्टी के सांसद संजय भाटिया को तुमकूर जिले की गुब्बी विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, झारखंड से सांसद निशिकांत दुबे, यूपी से विधायक सतीश द्विवेदी और आंध्र प्रदेश के नेता पी सुधाकर रेड्डी सहित कई अन्य नेताओं को टीम में अलग-अलग दायित्व दिया गया है. इन सभी नेताओं को 11 अप्रैल तक कर्नाटक पहुंचकर चुनाव की कमान संभालने को कहा गया था, इसलिए ये सभी नेता कर्नाटक पहुंच चुके हैं और अब एक महीने तक वहीं प्रवास कर करेंगे. कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति बनाएंगे. उन्हें वोटरों के घरों में भेजेंगें. इसके साथ उम्मीदवारों की सभाओं और नेताओं के चुनावी दौरे का शेड्यूल भी तय करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details