नई दिल्ली:बीजेपी गुजरात की तर्ज पर कर्नाटक में भी अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर रही है. बीजेपी ने कर्नाटक के नेताओं को मिलाकर 'सुपर-60' टीम तैयार की है. इस टीम के जरिए बीजपी कर्नाटक की उन सीटों के लिए योजना बना रही है, जो सर्वे में कमजोर सीटों के तौर पर दिखाएं गई हैं. दरअसल, कर्नाटक में भाजपा ने अपने 60 नेताओं की स्पेशल टीम बनाई है. इस टीम को 100 से ज्यादा सीटों के लक्ष्य के साथ तैनात किया गया है. इसमें मुख्यतौर पर वह सीटें भी शामिल हैं, जिन पर 2018 में पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी या ऐसी सीटें जिन पर हार-जीत का अंतर काफी कम था.
बीजेपी की इस 'सुपर-60' टीम में उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली के ऐसे नेताओं को शामिल किया गया है, जिन्हें चुनाव लड़वाने का अच्छा खासा अनुभव है, ताकि पार्टी उनका राज्य में पूरा फायदा उठा सके. इस टीम के सदस्यों को कर्नाटक की एक-एक कमजोर सीट पर बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है. यही नहीं, इन सदस्यों को अपनी उस सीट के साथ-साथ उससे संबंधित जिले की सीटों पर भी नजर बनाकर रखनी होगी.
'सुपर-60' टीम में ये नेता शामिल:जिन नेताओं को 'सुपर-60' में शामिल किया गया है, उनमें दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का नाम है. प्रवेश वर्मा को हावेरी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही उन्हें अपने जिले की अन्य विधानसभा सीटों की मॉनिटरिंग का दायित्व भी दिया गया है. इसी तरह दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी को हासन जिले की बैलूर विधानसभा सीट की विशेष जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें हासन जिले की अन्य सीटों पर भी नजर बनाकर रखनी होगी.