दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka e-RUPI scholarship : छात्रों के फीस भुगतान में नहीं होगी गड़बड़ी, प्रक्रिया कैशलेस

कर्नाटक सरकार ने छात्रों की स्कॉलरशिप के लिए 'ई-रूपी' (Karnataka e-RUPI scholarship) का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है. प्रक्रिया कैशलेस होगी. सरकार का कहना है कि ई-रूपी लागू होने के बाद शिक्षा छात्रवृति फीस भुगतान में गड़बड़ी की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी.

karnataka cm bommai
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई

By

Published : Dec 28, 2021, 8:42 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार के ई-शासन विभाग ने छात्रवृति कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए कैशलेस एवं संपर्कहीन भुगतान 'ई-रूपी' (Karnataka e-RUPI scholarship) को लागू करने के लिए नेशनल पेमेंट कोरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ हाथ मिलाया है.

ई-रूपी का इस तरह से इस्तेमाल किया जाएगा ताकि बिना किसी गड़बड़ी के विद्यार्थियों की शिक्षा फीस का भुगतान किया जा सके और उसके लिए कर्नाटक सरकार द्वारा कॉलेज या संस्थान को डिजिटल ढंग से भुगतान किया जाएगा.

एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक सरकार पात्र विद्यार्थियों के मोबाइल पर ई-वाउचर पहुंचवाएगी. ये वाउचर कोर्ड फीचर फोन भी प्राप्त किये जा सकते हैं. उसके बाद विद्यार्थी चिह्नित कॉलेजों या संस्थानों में फीस भुगतान के वांछित उद्देश्य के लिए ई-रूपी को भुना पायेंगे.

यह भी पढ़ें-क्या सरकारी बॉन्ड जोखिम मुक्त निवेश के लिए सुरक्षित दांव हैं?

उसने कहा कि ई-रूपी भुनाने के लिए चिह्नित संस्थान विद्यार्थी द्वारा दिये गये क्यूआर कोड या एसएमएस का एप्लिकेशन या पीओएस मशीन के माध्यम से स्कैन करेंगे. इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृति प्राप्त करने के लिए टोकन देने की जरूरत खत्म हो जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details