बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार के ई-शासन विभाग ने छात्रवृति कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए कैशलेस एवं संपर्कहीन भुगतान 'ई-रूपी' (Karnataka e-RUPI scholarship) को लागू करने के लिए नेशनल पेमेंट कोरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ हाथ मिलाया है.
ई-रूपी का इस तरह से इस्तेमाल किया जाएगा ताकि बिना किसी गड़बड़ी के विद्यार्थियों की शिक्षा फीस का भुगतान किया जा सके और उसके लिए कर्नाटक सरकार द्वारा कॉलेज या संस्थान को डिजिटल ढंग से भुगतान किया जाएगा.
एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक सरकार पात्र विद्यार्थियों के मोबाइल पर ई-वाउचर पहुंचवाएगी. ये वाउचर कोर्ड फीचर फोन भी प्राप्त किये जा सकते हैं. उसके बाद विद्यार्थी चिह्नित कॉलेजों या संस्थानों में फीस भुगतान के वांछित उद्देश्य के लिए ई-रूपी को भुना पायेंगे.