बेंगलुरु:कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को विधानसभा में शपथ ली. इस दौरान सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे का कुशलक्षेम पूछने के साथ ही हाथ मिलाया. बता दें कि विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. हालांकि विधानसभा में अब सत्ताधारी दल रहे बीजेपी के विधायक विपक्षी लॉबी में आ गए हैं. इनमें पूर्व सीएम बोम्मई के अलावा विधायक बासनगौड़ा यतनाल, एसटी सोमशेखर, अरागा ज्ञानेंद्र, आर अशोक, कृष्णप्पा, रमेश जारकीहोली, एसआर विश्वनाथ, सीसी पाटिल आपस में गले मिले और हाथ मिलाया.
वहीं उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DCM DK Shivakumar) विधानसभा में विपक्षी दल की लॉबी में पहुंचे और विपक्षी विधायकों का हालचाल जाना. उन्होंने विपक्षी सदस्यों का अभिवादन किया और दकेशी, यतनाल, मुनिरत्ना, अशोक, रमेश जारकीहोली और अन्य लोगों से हाथ मिलाया. इस दौरान डीके शिवकुमार ने विपक्षी सदस्यों के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई. इसी क्रम में जनार्दन रेड्डी ने हाथ मिलाकर दकेशी का अभिवादन किया और फिर साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई. डीके शिवकुमार ने यह पूछने के बाद हाथ मिलाया कि रमेश जारकीहोली कैसे कर रहे हैं. वहीं गैलरी में नए विधायकों का फोटो सेशन रखा गया था. यहां पर हर विधायक की प्रोफाइल फोटो ली गई.