दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में बेरहम पिता ने 9 महीने की बेटी की हत्या की, गिरफ्तार - कर्नाटक क्राइम न्यूज

कर्नाटक में एक पिता ने अपनी नौ महीने की बेटी की गले में फंदा कसकर हत्या कर दी (karnataka Cruel father killed his 9 month old daughter). वह बेटी के जन्म से ही नाराज था. जिस दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया, उसकी पत्नी मजदूरी करने गई थी.

karnataka Cruel father killed daughter
आरोपी रामू पल्लूर

By

Published : Dec 2, 2022, 3:52 PM IST

यादगिरी :कर्नाटक में एक बेरहम पिता ने अपनी नौ महीने की बेटी की हत्या कर दी (karnataka Cruel father killed his 9 month old daughter). घटना यादगिरी के बड्डेपल्ली गांव की है. घर में बेटी ने जन्म लिया था, इससे वह नाराज था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता का नाम रामू पल्लूर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी डॉ. सीबी वेदमूर्ति (SP Dr CB Vedamoorthy) ने बताया कि रामू पल्लूर की पत्नी सावित्री ने नौ महीने पहले बेटी को जन्म दिया था. रामू इससे खुश नहीं था. बेटी के जन्म के बाद से सावित्री काम पर भी नहीं जाती थी.

30 नवंबर को रामू पल्लूर ने पत्नी को यह कहकर काम पर भेज दिया कि 'वह घर पर बच्ची तनुश्री की देखभाल करेगा, तुम काम पर जाओ.' पत्नी जब काम पर चली गई तो नशे में धुत रामू पल्लूर ने रस्सी के फंदे से बच्ची की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसने खेत पर जाकर पत्नी को इस बारे में बताया.

इस पर उसकी पत्नी सावित्री ने पति के खिलाफ सैदापुर थाने में तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है.

पढ़ें- बेंगलुरु में इंजीनियर ने मासूम बेटी की हत्या की, कहा खिलाने के लिए पैसे नहीं थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details