यादगिरी :कर्नाटक में एक बेरहम पिता ने अपनी नौ महीने की बेटी की हत्या कर दी (karnataka Cruel father killed his 9 month old daughter). घटना यादगिरी के बड्डेपल्ली गांव की है. घर में बेटी ने जन्म लिया था, इससे वह नाराज था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता का नाम रामू पल्लूर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी डॉ. सीबी वेदमूर्ति (SP Dr CB Vedamoorthy) ने बताया कि रामू पल्लूर की पत्नी सावित्री ने नौ महीने पहले बेटी को जन्म दिया था. रामू इससे खुश नहीं था. बेटी के जन्म के बाद से सावित्री काम पर भी नहीं जाती थी.