दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Crime News: पति ने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को किया मजबूर, पत्नी ने दर्ज कराया मामला - पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसके निजी संबंधों की बातें अपने दोस्तों को बताई. इसके साथ ही उसका पति अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. Karnataka Crime News, Crime News, Husband Forced Wife.

Karnataka Crime News
पत्नी पर बनाया दबाव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 6:48 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति अपने दोस्तों के साथ पति-पत्नी की निजी बातों को शेयर करता है और उस पर अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता है. 42 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु पुलिस ने अमृतहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला और आरोपी पति की शादी साल 2007 में हुई थी. दंपति का एक 11 साल का बेटा और 10 साल की बेटी है. पूरा परिवार बेंगलुरु के बल्लारी रोड पर एक अपार्टमेंट में रहता है. एक दिन पीड़ित पत्नी अपने पति का फोन चला रही थी. जब उसने आरोपी पति द्वारा किए गए चैट को देखा तो, उसे पता चला कि आरोपी पति ने अपने दोस्तों के साथ उनके (पति-पत्नी) शारीरिक संबंधों के बारे में बात की थी.

इसके अलावा उसे यह पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ सेक्स वर्कर्स के बारे में भी बात करता था. महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि जब उसने अपने पति से इस बारे में पूछा तो आरोपी पति ने धमकी दी कि वह उसे और उसके बच्चों का भरण-पोषण नहीं करेगा और साथ ही किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी. पुलिस ने बताया कि इसे लेकर महिला के माता-पिता की मौजूदगी में दोनों के बीच बातचीत हुई.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के माता-पिता ने दोनों के बीच सुलह कराई, लेकिन फिर भी दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस होती रही. महिला का आरोप है कि उसका पति पिछले कुछ महीनों से उसे अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है. फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर अमृतहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details