दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री के सामने मंच पर ही भिड़े कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस सांसद, देखें वीडियो - कर्नाटक में मंच पर भिडे़ नेता

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) की मौजूदगी में एक मंत्री व कांग्रेस सांसद के बीच मंच पर ही कहासुनी (fight on stage) हो गई. मामला बिगड़ता देख पुलिस को हस्तक्षेप करना (Police had to intervene) पड़ा.

clash on stage
मंच पर हुई झड़प

By

Published : Jan 3, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 4:01 PM IST

बेंगलुरू :कर्नाटक में कांग्रेस सांसद डीके सुरेश (Congress MP DK Suresh) और राज्य मंत्री डॉ सीएन अश्वत्नारायण (Minister of State Dr CN Ashwathnarayan) मंच पर ही भिड़ गए. दरअसल, सोमवार को रामनगर में एक कार्यक्रम था, जहां सीएम बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री के सामने मंच पर ही भिड़े कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस सांसद

दरअसल, मंत्री अश्वत्था नारायण और सांसद डीके सुरेश मंच पर इस बात पर भिड़ गए कि रामनगर में किसी ने विकास नहीं किया. केवल भाजपा सरकार ने विकास किया. मंच पर भाषण के दौरान मंत्री अश्वत्था नारायण की इस बात पर डीके सुरेश नाराज हो गए और माइक के पास पहुंच गए. इस हंगामे के बीच पुलिस व अन्य नेता भी पहुंचे.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा में मामले में चार्जशीट दाखिल, गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मुख्य आरोपी

एमएलसी रवि ने डीके सुरेश का समर्थन किया. तब सीएम ने बीच-बचाव कर दोनों के विवाद को शांत कराया. सीएम ने कहा कि मैं यहां विकास करने आया हूं, कृपया झगड़ा न करें. जिला प्रशासन कार्यालय परिसर में डॉ बीआर अंबेडकर और केम्पेगौड़ा की प्रतिमा के अनावरण के बाद मंच पर यह विवाद हुआ.

Last Updated : Jan 3, 2022, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details