मेंगलुरु:कांग्रेस विधायक यूटी खादर (Congress MLA UT Khader) को आज राहुल गांधी के पीए के नाम से एक फर्जी कॉल आई (Fake Call in the name of Rahul Gandhis PA). यूटी खादर ने घटना की जांच के लिए नगर पुलिस आयुक्त से शिकायत की है.
सोमवार दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर यूटी खादर के मोबाइल नंबर पर फर्जी कॉल आई. खादर ने एक बैठक में भाग लेने के कारण फोन नहीं उठाया. मुलाकात के बाद मोबाइल फोन देखते समय उसी नंबर से एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था, 'गुड आफ्टरनून यह राहुल गांधी के पीए कनिष्क सिंह हैं, मुझे कॉल करें.'