दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में उतारी शर्ट, एक हफ्ते के लिए सस्पेंड - कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में उतारी शर्ट

कर्नाटक कांग्रेस के विधायक बीके संगमेश ने विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में प्रदर्शन किया और शर्ट उतार कर अपने कंधे पर रख ली. विधायक के इस व्यवहार के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने संगमेश को एक सप्ताह के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया है.

कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक

By

Published : Mar 4, 2021, 5:29 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से शुरू हुआ. सत्र के पहले ही दिन सदन में हंगामा देखने को मिला. विपक्ष के हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक बीके संगमेश ने विधानसभा में शर्ट उतार दिया और अपने कंधे पर रख लिया.

इस घटना के कारण विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कांग्रेस विधायक को एक सप्ताह के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया.

संगमेश शिमोगा जिले के भद्रावती में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में सदन में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने शर्ट उतार कर अपने कंधे पर रख ली.

इससे नाराज विधानसभा अध्यक्ष कागेरी ने संगमेश से सवाल किया, 'क्या आप अपने पद का सम्मान नहीं जानते हैं.'

कागेरी ने विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया पर भी सवाल उठाए.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, 'क्या वह विधायक हैं? वह इस तरह का बर्ताव क्यों कर रहे हैं? मैं आपको सदन से बाहर भेज दूंगा. आप भद्रावती के अपने मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं. यह अनुशासनहीनता है. आप शर्ट उतार कर उपद्रव पैदा कर रहे हैं.'

पढ़ें- केरल विधान सभा चुनाव में श्रीधरन भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार

वहीं, सदन में मौजूद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के कहने पर संगमेश ने दोबारा शर्ट पहन ली. इस तरह शिवकुमार ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी विपक्षी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेताओं को विरोध करना चाहिए न कि सदन के अंदर उपद्रव पैदा करें. यह बेशर्मी का मामला है. राज्य के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details