नई दिल्ली : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी नेता वीएस उगरप्पा (VS Ugrappa) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जबकि पार्टी नेता एमए सलीम अहमद को 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. दरअसल दोनों नेताओं की बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर संगीन आरोप लगा रहे हैं.
वायरल वीडियो में कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद वीएस उगरप्पा और मीडिया कोऑर्डिनेटर सलीम अहमद (Saleem Ahmad) के बीच बातचीत है, जिसमें शिवकुमार पर कमीशन लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं. वीडियो में दोनों नेताओं को कथित तौर पर एक-दूसरे से यह कहते हुए सुना गया कि पार्टी के डीके शिवकुमार और उनके लोग पैसे ले रहे हैं.
दोनों नेताओं का आरोप है कि शिवकुमार और उनके सहयोगी रिश्वत लेते हैं. सलीम कह रहे हैं कि शिवकुमार 10 प्रतिशत घूस लेते हैं और उनके साथ जो लोग हैं उन्होंने सैकड़ों करोड़ की प्रापर्टी बना ली है. यह पहले छह से आठ प्रतिशत था और फिर यह 10 से 12 प्रतिशत हो गया.
दोनों नेताओं को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि शिवकुमार का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है और वह बहुत पीते हैं. उगरप्पा कहते हैं 'हम सभी ने डीके को अध्यक्ष बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया लेकिन उन्होंने हमें और पार्टी को चोट पहुंचाई.' उन्होंने आगे दावा किया कि शिवकुमार बोलते समय हकलाते हैं. बातचीत के दौरान उगरप्पा ठिठक जाते हैं. कहते हैं कि 'मुझे नहीं पता कि यह लो बीपी है या वह शराबी हैं.'
कुल मिलाकर इस वीडियो ने कर्नाटक की राजनीति में भूचाल ला दिया है.वहीं मामले पर कांग्रेस नेता ने सफाई दी.