नई दिल्ली :कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition in Karnataka Assembly) सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ बैठक की.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को समर्थन देने के लिए पार्टी के भीतर केंद्रीय स्तर पर बैठकें हो रही है.
हालांकि, सिद्धारमैया बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्हें राष्ट्रीय राजनीति (national politics) में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह कर्नाटक में काम करना जारी रखना चाहते हैं.
उन्होंने पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी भूमिका के साथ लाने के किसी भी प्रयास और क्या वह इसे स्वीकार करेंगे के बारे में कहा, 'नहीं, मेरी राष्ट्रीय राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, मैं केवल कर्नाटक की राजनीति तक ही सीमित हूं.'