दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद ने दिया झूठा बयान, कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई शिकायत - कांग्रेस नेता और पूर्व एमएलसी इवान डिसूजा

कर्नाटक कांग्रेस के नेता इवान डिसूजा का कहना है कि भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे अपने राजनीतिक हितों के लिए धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रही हैं, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

शोभा करंदलाजे
शोभा करंदलाजे

By

Published : May 20, 2021, 11:39 PM IST

Updated : May 21, 2021, 12:02 AM IST

मंगलुरु :कर्नाटक कांग्रेस के नेता और पूर्व एमएलसी इवान डिसूजा ने गुरुवार को उडुपी-चिकमगलूर से भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे के खिलाफ झूठा बयान देने के लिए शिकायत दर्ज कराई. उनका कहना है कि भाजपा सांसद ने ईसाई समुदाय के नेताओं पर झूठे आरोप लगाए कि वे ईसाई धर्म को मानने वालों को कोविड टीका नहीं लेने की सलाह दे रहे हैं.

डिसूजा ने कहा कि शोभा करंदलाजे की टिप्पणी देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर एक काला धब्बा है, क्योंकि उन्होंने ईसाई समुदाय पर राष्ट्र विरोधी होने का आरोप लगाया है. उनके कथित बयान की ईसाई पादरियों ने भी निंदा की है.

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने पत्नी की हत्या के जुर्म में कैद पति और उसके भाई को रिहा करने के आदेश दिए

उन्होंने कहा, शोभा करंदलाजे अपने राजनीतिक हितों के लिए धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रही हैं और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. डिसूजा ने बताया कि इसकी शिकायत पांडेश्वर में शहर के पुलिस आयुक्त और पुलिस निरीक्षक के पास दर्ज कराई गई थी.

बुधवार को चिकमगलूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करंदलाजे ने कथित तौर पर कहा था कि मलनाड क्षेत्र के गिरजाघरों में लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड का टीका न लगाएं.

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कैथोलिकों को दोष नहीं दिया जाना चाहिए, लेकिन पेंटेकोस्ट जैसे ईसाई संप्रदाय लोगों को गुमराह कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढे़ं- कोरोना काल में अन्य बीमारियों के इलाज पर निर्देश की मांग, सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका

Last Updated : May 21, 2021, 12:02 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details