बेंगलुरु :कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappas) को बर्खास्त करने और राष्ट्रीय ध्वज पर उनके बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे कांग्रेस विधायकों के द्वारा विधानसभा और विधान परिषद में रात गुजारने के साथ ही धरना जारी है. इसी कड़ी में पार्टी ने व्हिप जारी कर सभी विधायकों सोमवार तक इसे जारी रखने के लिए कहा है.
कांग्रेस के विरोध की वजह से लगातार तीसरे दिन दोनों सदनों में कामकाज ठप होने के कारण सोमवार तक के लिए सदनों को स्थगित कर दिया गया. विपक्ष के मुख्य सचेतक अजय धर्म सिंह ने व्हिप जारी कर विधायकों से कहा है कि वे सोमवार तक धरने के मद्देनजर सदन में ही रात में सोने के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दें. बता दें कि शुक्रवार रात भी विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार और अन्य नेता विधानसभा में धरना दे रहे हैं.