दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Voter List Scam : कांग्रेस ने की राज्य चुनाव आयोग से शिकायत

कर्नाटक में मतदाता सूची स्कैम को लेकर कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल कांग्रेस ने राज्य सरकार पर एक निजी एजेंसी को मतदाता जानकारी एकत्र करने की अनुमति देने और डेटा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

complaint to protect voter rights
कांग्रेस ने की राज्य चुनाव आयोग से शिकायत

By

Published : Nov 19, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 6:41 PM IST

बेंगलुरु : कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने शनिवार को कथित मतदाता सूची घोटाले (Karnataka Voter List Scam) के संबंध में भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसी) में शिकायत दर्ज कराई.

कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार (Karnataka Congress Chief DK Shivakumar) और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने मतदाता सूची से 27 लाख मतदाताओं को हटाने की समीक्षा करने के लिए कहा. उन्होंने आग्रह किया है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने फायदे के लिए मतदाताओं के डेटा की चोरी की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जहां भी जीतना मुश्किल हो रहा है, वह मतदाताओं का डेटा चुराने के लिए निजी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.

शिवकुमार ने आरोप लगाया कि इन एजेंसियों ने चुनाव आयोग का डेटा और पासवर्ड मंत्री को दे दिया है. उन्होंने मांग की कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बहाने अवैध रूप से मतदाताओं का डेटा चोरी करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामले और प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए.

हालांकि, सत्ताधारी भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी फर्जी मतदाताओं को खोने से डरती है इसलिए झूठे आरोप लगा रही है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आरोप लगाया कि कांग्रेस डुप्लीकेट वोट गंवाने के डर से यह सब कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई सबूत नहीं है.

उन्होंने कहा, 'हम आरोपों से परेशान नहीं हैं. अगर किसी एजेंसी ने गलती की है, तो जांच कराई जाएगी.' बीजेपी की बेंगलुरु दक्षिण इकाई के अध्यक्ष एन.आर. रमेश ने कहा कि चुनाव हारने के डर से कांग्रेस नेताओं ने पड़ोसी राज्यों के अल्पसंख्यकों के नाम शामिल किए हैं. यह बेंगलुरु निकाय चुनावों और विधानसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. रमेश ने कहा, 'कांग्रेस ने बेंगलुरु के 27 विधानसभा क्षेत्रों में 1.50 लाख डुप्लीकेट वोट जोड़े हैं.'

पढ़ें- Karnataka Voter List Scam : भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों से किया इनकार

Last Updated : Nov 19, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details