दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अवैध बिजली कनेक्शन का कांग्रेस का आरोप, एचडी कुमारस्वामी ने दी सफाई, मामला दर्ज - Former CM HD Kumaraswamy

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के घर में बिजली के खंभे से बिजली का कनेक्शन लिए जाने पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है. इसको लेकर कुमारस्वामी ने सफाई देते हुए कहा कि डेकोरेटर ने जब ऐसा नहीं किया था तब वह घर पर नहीं थे. वहीं इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर... karnataka Congress allegation of illegal electricity connection, Former CM HD Kumaraswamy clarification

Former CM HD Kumaraswamy
पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 8:26 PM IST

बेंगलुरु:बिजली के खंभे से घर में अवैध बिजली कनेक्शन के कांग्रेस पर पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने सफाई दी है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगाए जा रहे से चिंतित होकर उन्होंने कहा किएक निजी डेकोरेटर को दिवाली त्योहार के लिए मैंने घर को बिजली की रोशनी से सजाने के लिए कहा था. इस दौरान घर को बिजली की रोशनी से सजाने के बाद उसने पास के खंभे से बिजली जोड़कर उसका परीक्षण किया, तब मैं बिदादी के बगीचे में था. कुमारस्वामी ने कहा कि यह मामला मेरे ध्यान में तब आया जब मैं कल रात घर वापस आया. मैंने तुरंत उसे हटाया और घर के मीटर बोर्ड से बिजली जोड़ दी. यह सच्चाई है. इसमें कुछ भी छिपा नहीं है. वहीं बेंगलुरु सिटी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ एक स्वैच्छिक मामला दायर किया है. मामले के मुताबिक अपने घर को सजाने के लिए अवैध बिजली कनेक्शन का आरोप है. इस संबंध में सहायक कार्यपालक पदाधिकारी प्रशांत कुमार की शिकायत पर जयनगर थाना (सतर्कता दस्ता) में मामला दर्ज किया गया है.

कुमारस्वामी ने कहा कि मैंने किसी भी राज्य की संपत्ति का गबन नहीं किया है. मैंने किसी की जमीन की घेराबंदी नहीं की है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि कुमारस्वामी ने बिजली चोरी की है, इस पर बीईएससीओएम (BESCOM) को कार्रवाई करनी चाहिए. इसको लेकर कुमारस्वामी ने कहा कि मैं घर में हूं BESCOM के अधिकारियों को आने दीजिए. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कहा कि मैं BESCOM की किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हूं.

इससे पहले कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कहा था कि एचडी कुमारस्वामी ने जेपी नगर स्थित आवास की दिवाली लाइटिंग के लिए बिजली के खंभे से सीधे अवैध बिजली कनेक्शन ले रखा है. यह दुखद है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री बिजली चोरी का शिकार हो गए!. इसको लेकरन कांग्रेस ने मजाक उड़ाया. साथ ही कहा कि हमारी सरकार गृह ज्योति में 200 यूनिट नहीं बल्कि 2000 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. यदि आप इतने हताश हैं तो आप गृह ज्योति योजना के लिए आवेदन जमा कर सकते थे. ओह, नहीं पता था कि गृह ज्योति में केवल एक मीटर की अनुमति है. आपके नाम पर कई मीटर हैं. बिजली की कमी के बाद भी किसानों को सात घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए उपाय किए गए हैं. फिर भी आप जो इतनी बातें करते हैं, ऐसे सूखे का सामना कर रहे हैं कि आपको इस स्तर तक गिरना पड़ रहा है?

कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि क्या आप मीडिया कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं और कह रहे हैं कि 'कर्नाटक अंधेरे में है'? अब आपका घर चोरी की बिजली से जगमगा रहा है. जब आपका घर इस तरह चमक रहा है तो आप कैसे कह सकते हैं कि कर्नाटक अंधेरे में है? अगर सवाल पूछा जाए आपकी शैली, क्या आप अपने घर को रोशन करना चाहते हैं जब कर्नाटक सूखे की स्थिति का सामना कर रहा है? क्या आप किसानों से बिजली चोरी करके मजा लेना चाहते हैं? अपने घर की दीपावली के लिए राज्य के लोगों की 'दिवाली' चाहते हैं.

ये भी पढ़ें - परिवारवाद की राजनीति पर बीजेपी की सख्त नीति कर्नाटक में नरम पड़ी

Last Updated : Nov 14, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details