दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: ED के समन पर बोले डीके शिवकुमार, 'मैं 7 नवंबर को व्यस्त हूं' - Karnataka Congress

ईडी के समन पर ने शिवकुमार ने कहा, 'मुझे और मेरे भाई को तलब किया गया है. लेकिन मैं सात नवंबर को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों में व्यस्त रहुंगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 5, 2022, 12:18 PM IST

बेंगलुरु : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को सात नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने का निर्देश (DK Shivakumar on ED summons) दिया गया है. ईडी के समन पर ने शिवकुमार ने कहा, 'मुझे और मेरे भाई को तलब किया गया है. लेकिन मैं सात नवंबर को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों में व्यस्त रहुंगा. ऐसे में ईडी के सामने पेश होने को लेकर मैं आज फैसला लूंगा.

गौरतलब है कि ईडी ने कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई, सांसद डीके सुरेश को यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में उनके वित्तीय योगदान से संबंधित जांच के सिलसिले में नया समन जारी किया है. ईडी ने दोनों को सात नवंबर को ईडी मुख्यालय में जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है. डीके शिवकुमार के ईडी के समक्ष पेश होने के लिए समय की मांग करने की संभावना है, जो कि भव्य पुरानी पार्टी द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा का हवाला देते हुए वर्तमान में कर्नाटक से गुजर रही है.

इससे पहले, जब शिवकुमार अपनी कथित आय से अधिक संपत्ति के संबंध में जांच एजेंसी के सामने पेश हुए थे, तो उन्होंने दावा किया था कि ईडी अधिकारी ने उनके और सुरेश द्वारा यंग इंडिया को दिए गए वित्तीय योगदान के बारे में पूछताछ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details