दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी ने डीके शिवकुमार और उनके भाई से चार घंटे तक की पूछताछ

कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार नेशनल हेराल्ड से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए. जांच एजेंसी ने उन्हें और उनके भाई व सांसद डीके सुरेश को यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में उनके वित्तीय योगदान से संबंधित जांच के सिलसिले में तलब किया था.

Karnataka Cong Chief DK Shivakumar left bharat jodo yatra in middle reached delhi for ED office
कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख भारत जोड़ो यात्रा को छोड़ कर ईडी कार्यालय के लिए रवाना हुए

By

Published : Oct 7, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 9:35 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े धन शोधन मामले में कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई एवं सांसद डीके सुरेश के शुक्रवार को चार घंटे बयान दर्ज किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी कार्यालय से बाहर निकलने पर शिवकुमार (60) ने संवाददाताओं को बताया कि उनसे यंग इंडियन (नेशनल हेराल्ड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी), उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े संस्थानों के बारे में कई सारे सवाल पूछे गए. उन्होंने कहा, 'मैं वे सभी कागजात लेकर नहीं गया था...मैं उन्हें (ईडी अधिकारियों को) यथाशीघ्र ई-मेल के जरिये इसे भेजने के लिए सहमत हो गया.'

इससे पहले, ईडी कार्यालय के अंदर जाने से पहले शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा था कि वह 'कानून का पालन करने वाले नागरिक' हैं और इसलिए संघीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए पहुंचे हैं, जबकि उन्हें यह भी नहीं पता कि उन्हें यहां बुलाया क्यों गया है. शिवकुमार ने कहा, 'मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं... मैं कानून का सम्मान करता हूं... मैंने समय मांगा था, लेकिन उन्होंने कहा कि आपको आना ही होगा. मैं आज यहां आया हूं... देखते हैं क्या होता है, मुझे उनकी बात सुनने दें और जो पता है, वह बताने दें.'

गौरतलब है कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' कर्नाटक में प्रवेश कर चुकी है, जिसमें शामिल होने के कारण शिवकुमार ने ईडी से 21 अक्टूबर तक पेश होने से छूट देने का अनुरोध किया था. वह राज्य में यात्रा के प्रबंधन का जिम्मा संभाल रहे हैं. शिवकुमार ने गुरुवार को बताया था कि ईडी ने सात अक्टूबर को दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश होने से छूट देने की उनकी अर्जी खारिज कर दी है.

उनके भाई एवं बैंगलोर ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद डीके सुरेश (56) ने भी इसी मामले में एजेंसी के समक्ष बयान दर्ज कराया. उन्होंने भी संवाददाताओं को बताया कि वह जरूरी कागजात आने वाले दिनों में एजेंसी को सौंपेंगे. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ शिवकुमार और सुरेश द्वारा अतीत में यंग इंडियन को चंदा दिये जाने से संबद्ध है. एजेंसी इसी लेन-देन का विवरण प्राप्त करना चाहती है.

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष जे गीता रेड्डी और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं से भी एजेंसी ने पूर्व में उनके द्वारा किए गए इसी तरह के लेन-देन के संबंध में पूछताछ की है. नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में ईडी पिछले कुछ महीने में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले, शिवकुमार आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े धन शोधन के एक अन्य कथित मामले में पूछताछ के लिए 19 सितंबर को ईडी के समक्ष पेश हुए थे.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: महमूद गवां मदरसे में कथित रूप से प्रवेश करने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated : Oct 7, 2022, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details