बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Karnataka) बी एस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) ने केरल के अपने समकक्ष पिनराई विजयन को पत्र लिखकर राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित गांवों का नाम नहीं बदलने का अनुरोध किया है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, केरल अपने एक जिला कासरगोड स्थित गांवों का नाम बदलने पर विचार कर रहा है, जो कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिले के साथ सीमा साझा करता है.
मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister's Office- CMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा केरल के मुख्यमंत्री विजयन (Kerala Chief Minister Vijayan) को अवगत कराएंगे कि उन गांवों का नाम बदलना सही नहीं है जिनके कन्नड़ नाम सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व रखते हैं. बयान में यह भी कहा गया है कि कन्नडिगा और मलयाली लोग कासरगोड और मंजेश्वर क्षेत्रों में सद्भाव से रहते हैं.