बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa) ने अपने दिल्ली दौरे को सफल करार देते हुए कहा, पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई.
नई दिल्ली से लौटने के बाद येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, केंद्रीय नेताओं ने मुझे मुख्यमंत्री पद पर बने रहने और पार्टी को मजबूत करने को कहा है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम समय-समय पर उनके निर्देशों का अनुपालन करें. नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं है.
सीएम बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाई है. येदियुरप्पा द्वारा विधायक दल की बैठक बुलाए जाने के मद्देनजर सरकार 26 जुलाई को दो साल का कार्यकाल पूरा करेगी. सीएम बीएस येदियुरप्पा ने साफ कर दिया है कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई भ्रम नहीं है.
पढ़ें-बीएस येदियुरप्पा ने पीएम मोदी से खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पद छोड़ने की पेशकश की : सूत्र