बेंगलुरु/नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी होने की उम्मीद है. सूची को अंतिम रूप देने के लिए पिछले दो दिनों से पार्टी नेता नई दिल्ली में सिलसिलेवार बैठकें कर रहे हैं. राज्य भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने संकेत दिया है कि पहली सूची में 170-180 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. बोम्मई ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि सूची आज जारी की जा सकती है.
पढ़ें : अगर खड़गे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं उनके अधीन काम करने को तैयार हूं: शिवकुमार
पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश की यात्रा से राष्ट्रीय राजधानी लौटने पर सूची को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं, जिसके बाद इसे जारी किया जाएगा. कर्नाटक सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को एक दिवसीय विचार-विमर्श किया था. जिसमें हाल ही में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में किए गए सुझावों को शामिल किया गया था.
पढ़ें : कर्नाटक में BMW कार से एक करोड़ से ज्यादा के चांदी के सामान जब्त