दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है: बोम्मई - Karnataka cm said

कर्नाटक के मुख्यमंत्री(CM) बसवराज बोम्मई ने दुनिया के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के नए प्रकार ओमीक्रोन(Omicron) के पाए जाने और कुछ शैक्षणिक संस्थानों में संक्रमण के मामले सामने आने पर लॉकडाउन(Lockdown) लगाए जाने की आशंका को सोमवार को खारिज कर दिया.

karnataka cm Bommai(file photo)
कर्नाटक में लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है: बोम्मई

By

Published : Nov 30, 2021, 6:37 AM IST

दावणगेरे: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दुनिया के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के नए प्रकार ओमीक्रोन के पाए जाने और कुछ शैक्षणिक संस्थानों में संक्रमण के मामले सामने आने पर लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका को सोमवार को खारिज कर दिया.

उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं बनाई जा रही है. उन्होंने कहा, 'हमने स्कूलों और कॉलेजों में एहतियात के नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है लेकिन उन्हें बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है.' लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.'

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोगों को ओमीक्रोन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग उन देशों से आ रहे हैं, जहां ओमीक्रोन पाया गया है, उनकी हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है और निगेटिव होने पर ही उन्हें शहरों में प्रवेश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- टीकाकरण आदेश यदि व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अनुरूप नहीं तो इस पर विचार करेंगे : SC

बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक में पढ़ने वाले केरल के छात्रों के लिए निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया गया है और निगेटिव रिपोर्ट आने के सातवें दिन उनकी दूसरी जांच भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details