हावेरी (कर्नाटक) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को एग्जिट पोल के उन नतीजों को खारिज कर दिया जिनमें विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा पर कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई और कहा कि उनकी पार्टी (भाजपा) स्पष्ट बहुमत से जीतेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि मतदान का उच्च प्रतिशत हमेशा भाजपा के पक्ष में रहा है न कि कांग्रेस के जैसा कि कुछ प्रतिद्वंद्वी नेता दावा करते रहे हैं. अपने निर्वाचन क्षेत्र शिग्गांव से चुनाव मैदान में उतरे बोम्मई ने संवाददाताओं को बताया, 'एग्जिट पोल तो एग्जिट पोल हैं. वे शत प्रतिशत सही नहीं हो सकते. ऐसी भिन्नता होगी जो पूरे परिदृश्य को बदल सकती है.'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी जमीनी रिपोर्ट कहती है कि हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे. 13 मई (जब मतगणना होगी) तक इंतजार करते हैं. गौरतलब है कि कर्नाटक में बुधवार को हुए मतदान में कांग्रेस को 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 113 के बहुमत के करीब पहुंचने का अनुमान लगाया है.
एबीपी/सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, 24 सीमांत सीटें हैं, जिनमें डेटा भाजपा की जीत का संकेत देता है, 18 मामूली सीटें कांग्रेस के पक्ष में जा सकती हैं, जबकि जद (एस) के पांच सीटों पर जीत का अनुमान है. जिन 24 सीमांत सीटों पर भाजपा के जीतने का अनुमान लगाया गया है, उनमें कांग्रेस नंबर दो के करीब है. जिन 18 सीमांत सीटों पर कांग्रेस के जीतने का अनुमान लगाया गया है, उनमें से 14 में भाजपा दूसरे नंबर पर है. जद (एस) जिन पांच सीमांत सीटों पर जीत का अनुमान लगा रही है, उनमें तीन में कांग्रेस दूसरे नंबर पर जबकि दो में भाजपा दूसरे नंबर पर है.
राज्य की सीमांत की ये 47 सीटें प्रमुख दलों की किस्मत का फैसला कर सकती हैं. एग्जिट पोल और दशकों के वास्तविक परिणामों ने साबित कर दिया है कि जो पार्टी दौड़ में सबसे आगे रहती है, वह आम तौर पर सीमांत सीटों की मदद से बहुमत पाती है. इसका ताजा उदाहरण दिसंबर 2022 में हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में देखा गया.
पढ़ें- Karnataka Exit Poll : एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, बहुमत से फिसली तो किंगमेकर की भूमिका में होगी जेडीएस!
(एजेंसी)