दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक राज्य का 31वां जिला बना विजयनगर, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया उद्घाटन - विजयनगर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और अन्य विशेष आमंत्रित सदस्यों की मौजूदगी में राज्य के 31वें जिले विजयनगर का उद्घाटन किया.

Karnataka
Karnataka

By

Published : Oct 3, 2021, 5:51 AM IST

विजयनगर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य के 31वें जिले विजयनगर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के हिस्से के रूप में बोम्मई ने 337 करोड़ रुपये की 56 विकास परियोजनाओं की नींव रखी. बोम्मई ने घोषणा की कि जिले में हेली-पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. लोग हेलीकॉप्टर से जिले का भ्रमण कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने जिले में 250 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दे दी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. नए जिले में विश्व धरोहर स्थल हम्पी सहित 6 तालुक शामिल हैं. जिले को बेल्लारी जिले से अलग कर बनाया गया है.

ऐतिहासिक क्षण को मनाने के लिए, राज्य सरकार ने दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया है जिसमें राष्ट्रीय कलाकारों, गायकों को आमंत्रित किया जा रहा है. चरण तत्कालीन विजयनगर साम्राज्य की भव्यता की याद दिलाते हैं और हम्पी वास्तुकला की स्थापना की गई है.

पर्यटन मंत्री आनंद सिंह नए जिले के निर्माण के संघर्ष में सबसे आगे रहे हैं. येदियुरप्पा, जिन्होंने अपनी मांग पूरी करने का वादा किया था, उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने 8 फरवरी 2021 को नए जिले के गठन की घोषणा की थी.

राज्य सरकार ने नए जिले के लिए दो दिन पहले अनिरुद्ध श्रवण को उपायुक्त और डॉ. के. अरुण को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है. विजयनगर जिला हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में स्थित है. यह प्रसिद्ध विजयनगर साम्राज्य की पूर्व राजधानी, हम्पी और विरुपाक्ष मंदिर का घर है. ये सभी यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं.

यह भी पढ़ें-तीन विधानसभाओं के नतीजे आज, CM की कुर्सी बचाने के लिए करना होगा जीत से 'आगाज'

इस क्षेत्र पर विजयनगर साम्राज्य का शासन था और यह कई ऐतिहासिक स्थानों का घर भी है. ब्रिटिश भारत के शासन के दौरान यह मद्रास प्रेसीडेंसी का हिस्सा था. भारतीय स्वतंत्रता के बाद भारतीय राज्यों के गठन के दौरान 1953 में आंध्र प्रदेश के गठन के दौरान यह क्षेत्र मैसूर राज्य के बेल्लारी जिले का हिस्सा बन गया. क्षेत्र के लोग 1997 से ही एक नए जिले के गठन की मांग कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details