आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- पीएम से मुलाकात के बाद ममता का राजनीतिक दांव, गोलबंदी में जुटीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज विपक्ष के नेताओं से मिलेंगी. वह मोदी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए अलग-अलग नेताओं से मिल रहीं हैं. इसी कड़ी में आज वह एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात करेंगी. कल वह सोनिया गांधी से भी मिलेंगी. क्या ममता इसके जरिए 2024 की तैयारी कर रहीं हैं. आज दिन भर ममता के राजनीतिक मेलजोल पर बनी रहेंगी नजरें.
2- पेगासस मुद्दे पर आज राहुल गांधी देंगे कार्यस्थगन का नोटिस
पेगासस जासूसी प्रकरण पर विपक्ष पूरी तरह से हमलावर है. संसद का मॉनसून सत्र भी लगातार प्रभावित हो रहा है. सरकार दावा कर रही है कि वह चर्चा चाहती है, इसके बावजूद सदन शांतिपूर्व नहीं चल पा रहा है. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह बुधवार को कार्यस्थगन का नोटिस देंगे. देखना ये है कि आज भी बहस हो पाती है या फिर तू-तू, मैं-मैं वाली स्थिति बनी रहती है. पढ़िए पूरी खबर.
3. राकेश अस्थाना आज संभाल सकते हैं दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार
गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया. इस बाबत गृह मंत्रालय से आदेश भी जारी हो गया है. अस्थाना आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- लिंगायत नेता बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, पिता भी रह चुके हैं सीएम
बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे. बीएस येदियुरप्पा की तरह वह भी लिंगायत समुदाय से आते हैं. येदियुरप्पा कैबिनेट में वह मंत्री थे. उनके पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बोम्मई ने येदियुरप्पा के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. भाजपा ने उन्हें ही क्यों चुना मुख्यमंत्री, जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी.
2- ममता-मोदी की मुलाकात, क्या खत्म हुई कड़वाहट ?
प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बैठक के बाद ममता ने कहा कि उनकी मुलाकात प्रोटोकॉल के तहत थी. उन्होंने अपने राज्य के लिए जनसंख्या के आधार पर वैक्सीन की मांग की. उनकी मुलाकात के बाद यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या दोनों नेताओं के बीच चुनाव प्रचार के दौरान दिखी कड़वाहट खत्म हो गई ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
3- कोविड की वजह से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी सरकारी मदद, सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश
कोविड महामारी की वजह से अपने मां-बाप को खो चुके बच्चों की जिम्मेवारी कौन उठाएगा. उन्हें सरकारी मदद मिलेगी या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि उनकी पहचान में और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोर्ट ने इस बाबत महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. उन्हें कैसे मिलेगी मदद, इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
4-अपनी ही सरकार से नाराज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री, कांग्रेस बोली- नो टेंशन
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव अपनी ही सरकार से नाराज हो गए हैं. उन पर उनके ही विधायक ने हत्या की प्लानिंग करने का आरोप लगा दिया है. इस खबर से दिल्ली कांग्रेस तक हलचल मच गई. मंत्री ने विधानसभा का ही बहिष्कार कर दिया. पार्टी नेतृत्व ने क्या लिया फैसला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.