दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बोम्मई ने शाह से की मुलाकात, राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की - Karnataka CM Basavaraj Bommai

सीएम बसवराज बोम्मई ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल करने के दबाव के बीच राज्य के घटनाक्रम पर उनसे चर्चा की.

बोम्मई ने शाह से की मुलाकात, राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की
बोम्मई ने शाह से की मुलाकात, राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की

By

Published : Feb 8, 2022, 8:14 AM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की और मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल करने के दबाव के बीच राज्य के घटनाक्रम पर उनसे चर्चा की (discussion on state issues amid pressure to expand Cabinet) राष्ट्रीय राजधानी के दो दिवसीय दौरे पर आए बोम्मई ने पिछले छह महीनों में उनकी सरकार की उपलब्धियों का संक्षिप्त ब्योरा दिया.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, साथ ही मुख्यमंत्री ने अमित शाह के साथ राज्य के मामलों पर चर्चा की.

इसमें कहा गया है कि बोम्मई ने गरीबों के लिए जन समर्थक योजनाओं के फायदों पर इसाक द्वारा किया गया एक अध्ययन भी सौंपा. शाह ने बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों की सराहना की. मुख्यमंत्री बोम्मई के राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के लिए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करने की भी योजना है.

पढ़ें : आज आएगा भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अमित शाह करेंगे जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details