दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'छोटा पाकिस्तान वीडियो' : एफआईआर दर्ज, CM बोम्मई बोले- कार्रवाई करेंगे

कर्नाटक में 'छोटा पाकिस्तान' वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है (Chota Pakistan Video Audio Viral). इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता ने एफआईआर दर्ज कराई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

CM Bommai says Action after verification
बोम्मई

By

Published : May 6, 2022, 7:41 AM IST

Updated : May 6, 2022, 12:35 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में मैसुरु जिले के नंजनगुड तालुक के कवलांडे को 'छोटा पाकिस्तान' करार देने वाले आडियो और वीडियो के वायरल होने और इस पर उपद्रव शुरू होने के बीच राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि वह वहां के पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहेंगे. वीडियो संभवत: मंगलवार को ईद के दौरान बनाया गया था, जिसमें दिखाया गया है कि मुसलमानों का एक बड़ा समूह नमाज अदा करने के बाद या तो लौट रहा है या सड़क पर खड़ा है.

उन लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'नारा ए तकबीर अल्लाहु अकबर', इसके बाद पुलिस और कुछ लोगों को भीड़ से वहां से हटने को कहते देखा जा सकता है. इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है, 'हमारे गांव में जमा भीड़ को देखिए.' इस पर दूसरे व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है, 'ये भी पाकिस्तान है छोटा.' उसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति कहता है, 'कवलांडे बोले तो, छोटा पाकिस्तान, ठीक है?' (Chota Pakistani Theek Hai) बोम्मई ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'मैं एसपी से बात करूंगा तथा इस मामले में जांच एवं कार्रवाई करने को कहूंगा.'

घटना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर नंजनगुड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. भाजपा नगर परिषद के सदस्य कपिलेश कवलांडे और नंजनगुड के लक्ष्मीकांत तलावर ने डोड्डकवलांडे थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोपितों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- महाराष्ट्र को एक इंच भी जमीन नहीं देगा कर्नाटक: मुख्यमंत्री बोम्मई

Last Updated : May 6, 2022, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details