चित्रदुर्ग : तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर प्राशासन अलर्ट पर है. वहीं, कर्नाटक में भी पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई चूक ना हो जाए इसके लिए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जांच के दौरान चित्रदुर्ग में होलालकेरे पुलिस ने एक कार से 8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. बता दें, कैश से भरी कार चित्रदुर्ग से शिमोगा जा रही थी. इस बीच जांच के लिए पुलिस ने 8 करोड़ रुपये से भरी गाड़ी मल्लाडिहल्ली के पास रोकी. तलाशी के दौरान कार में इतने सारे कैश देखकर पुलिस वाले सन्न रह गए.
वहीं, कैश मिलने के बाद कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यह चित्रदुर्ग के एक अखरोट व्यापारी का पैसा था और इसे शिमोगा में एक अन्य अखरोट व्यापारी को देने जा रहा था. पैसों को के लेनदेन लेकर कोई ना साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर जांच जारी रखा है.