दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सीडी कांड : युवती ने वीडियो जारी कर परिवार की जान को बताया खतरा - रमेश जरकिहोली सीडी कांड

सीडी कांड में फंसे कर्नाटक के भाजपा विधायक रमेश जरकिहोली के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद यह मामला बढ़ता ही जा रहा है. पूर्व मंत्री रमेश के खिलाफ आरोप है कि नौकरी दिलाने के बदले युवती का यौन शोषण किया. इस प्रकरण में युवती ने एक और वीडियो जारी किया है...

karnataka
karnataka

By

Published : Mar 27, 2021, 3:34 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जरकिहोली सीडी कांड में घिरते जा रहे हैं. भाजपा विधायक रमेश जरकिहोली पर नौकरी दिलाने के बदले युवती का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. इस प्रकरण में शुक्रवार को एक ऑडियो जारी करने के बाद युवती ने शनिवार को एक नया वीडियो जारी किया है.

नौकरी के बदले यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने अपने चौथे वीडियो में अपने परिवारों वालों की सुरक्षा की मांग की है. युवती परिवार वालों की जान बचाने के लिए घबराई हुई है.

बता दें कि युवती ने 13 मार्च को एक सीडी जारी कर पूर्व मंत्री रमेश जरकिहोली के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. महिला ने 25 मार्च को दूसरा वीडियो क्लिप जारी किया था. जिसमें युवती ने मामले की जांच कर रहे सरकारी जांचकर्ताओ पर लापरवाही करने का आरोप लगाया था. साथ ही उसने कांग्रेस नेताओं केआर रमेश कुमार, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का जिक्र करते हुए न्याय दिलवाने की उम्मीद जताई थी.

युवती का नया बयान
युवती वीडियो में कह रही है, 'मैंने नरेश को फोन किया और उन्हें सीडी के बारे में बताया, जिसके बाद नरेश ने कहा कि इस मामले के लिए राजनीतिक समर्थन की जरूरत पड़ेगी. इस मामले में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के पास चलना चाहिए. मैंने उन लोगों से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हुई, जिसके बाद नरेश ने कहा कि शिवकुमार के घर चलना चाहिए.

युवती ने कहा है कि उसने वीडियो क्लिप इसलिए जारी किया, क्योंकि उसके परिवार वाले सुरक्षित नहीं हैं. युवती ने कहा, बीते 24 दिनों से मेरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं. मैं पीड़ित हूं, मुझे न्याय चाहिए.

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर रमेश जरकीहोली खुद को बताया निर्दोष

वीडियो में आगे कहा गया कि 'रमेश जरकिहोली ने कहा कि एक दिन में सरकार गिर गई. जरकिहोली का कहना है कि चाहे जितना भी पैसा खर्चा करना पड़े, वह सबको जेल भेजेंगे. इसका क्या मतलब है. उन लोगों के पास पैसा है. हो सकता है कल मेरे परिवार को मार दिया जाए.'

युवती ने कहा, 'मेरे परिवार की जान को खतरा है. इसलिए मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाया जाए. उनको बेंगलुरु शिफ्ट करके उनको सुरक्षा दी जाए. मैं अपनी माता-पिता, दादी और अपने दो भाइयों के सामने एसआईटी को बयान दूंगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details