बेंगलुरु : सीडी केस मामले में महिला और डॉ. सुधाकर के बीच लाखों रुपये की लेनदेन के साथ कई बार कॉल और मोबाइल संदेशों का आदान-प्रदान हुआ. जिसके बाद सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि एसआईटी की जांच में शामिल होने के लिए डॉ. सुधाकर को नोटिस दिया जा सकता है. लेकिन पूर्व मंत्री डी. सुधाकर ने आरोप से इनकार कर दिया है.
डी. सुधाकर ने कहा, 'मैंने सीडी लेडी को कोई पैसा ट्रांसफर नहीं किया है. यह सच से कोसो दूर की बात है. मेरा सीडी लेडी से कोई संबंध नहीं है. अगर एसआईटी जांचकर्ता मुझे जांच के लिए बुलाते हैं, तो मैं जवाब दूंगा.'
सुधाकर ने आगे कहा, 'यह मात्र एक अफवाह थी कि सीडी मामले में एक पूर्व मंत्री शामिल था. मैं इस बात से हैरान हूं कि सीडी केस में मेरा नाम उछाला गया. पूर्व सीएम सिद्धारमैया, रमेश जारकीहोली, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार सभी मेरे करीबी हैं'
महिला के माता-पिता की एसआईटी से अपील
महिला के माता-पिता ने एसआईटी से अपील की है कि उनका परिवार पिछले चार दिनों से विजयपुरा जिले के निदगुंडी में रह रहा है. महिला के माता पिता का कहना है कि वह अपनी बेटी को कल या परसों तक मिलने की उम्मीद में इंतजार कर रहे हैं. एसआईटी से अनुरोध किया है कि वे अपनी बेटी से मिलने की अनुमति दें.
एसआईटी ने दिया पूर्व मंत्री को नोटिस
सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने सीडी केस मामले के संबंध में पूर्व मंत्री डी. सुधाकर से पूछताछ करने का फैसला किया है. एसआईटी सुधाकर को कल ऑडुबोदी तकनीकी केंद्र में जांच के लिए नोटिस जारी कर सकता है.
महिला ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया
वायरल सीडी में कथित रूप से दिखाई दे रही महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस का रवैया पक्षपातपूर्ण है. इस वीडिया कांड में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली के भी कथित रूप से शामिल होने के आरोप लग रहे हैं.