दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Budget 2023: कर्नाटक बजट: मुख्यमंत्री बोम्मई ने किसानों के लिए सब्सिडी, ऋण सुविधा बढ़ाने की घोषणा की - कर्नाटक राज्य विधानसभा में 2023 24 का बजट पेश

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज बजट पेश किया. इस बजट में आगामी विधाससभा चुनाव को देखते हुए कई लोकलुभावन घोषणाएं की गई.

Karnataka Budget 2023 CM Bommai announces increase in subsidy credit facilities for farmers (file photo)
कर्नाटक बजट: मुख्यमंत्री बोम्मई ने किसानों के लिए सब्सिडी, ऋण सुविधा बढ़ाने की घोषणा की( फाइल फोटो)

By

Published : Feb 17, 2023, 12:57 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को राज्य सरकार का बजट पेश करते हुए चुनावी साल में किसानों को लुभाने के लिए कई घोषणाएं कीं. उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले ब्याज मुक्त अल्पकालिक ऋण की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की. यह वृद्धि अगले वित्त वर्ष से लागू होगी. बोम्मई के पास वित्त विभाग भी है.

उन्होंने राज्य विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश करते हुए कहा कि इसमें कृषि से संबंधित गतिविधियों के लिए परेशानी मुक्त और आवश्यकता-आधारित ऋण सुविधा का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस साल 30 लाख से ज्यादा किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा जाएगा.' बोम्मई ने कहा कि सरकार ने 'किसान क्रेडिट कार्ड' धारकों को एक नई योजना 'भू श्री' के तहत वर्ष 2023-24 में 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि इससे किसानों को जरूरत के समय बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि सामग्री खरीदने में सुविधा होगी. बोम्मई ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार 2,500 रुपये का योगदान देगी और नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) 7,500 रुपये देगा. उन्होंने कहा, 'इससे राज्य के करीब 50 लाख किसानों को लाभ होगा.' कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में अगले महीने शुरू होगी बीजेपी की 'विजय संकल्प यात्रा', पीएम मोदी करेंगे रैली

मुख्यमंत्री ने बजट में 'श्रम शक्ति' योजना की भी घोषणा की है, जिसके तहत भूमिहीन महिला खेतिहर मजदूरों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए हर महीने 500 रुपये प्रति व्यक्ति की वित्तीय सहायता दी जाएगी. बोम्मई ने कहा कि राज्य में कोविड महामारी के बाद पहली बार राजस्व प्राप्तियों का अनुमान राजस्व व्यय से 402 करोड़ रुपये अधिक रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह 'राजस्व-अधिशेष' बजट है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details