दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Bribe For Tender Scam : रिश्वत मामले में आरोपी भाजपा विधायक विरुपक्षप्पा लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश हुए - Karnataka bribe for tender scam

कर्नाटक टेंडर के लिए रिश्वत घोटाले के मुख्य आरोपी और भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा (BJP MLA Madal Virupakshappa ) लोकायुक्त जांच अधिकारी के सामने पेश हुए. मामले में उनसे पूछताछ की गई. पढ़िए पूरी खबर...

BJP MLA Madal Virupakshappa
भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा

By

Published : Mar 9, 2023, 10:27 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक 'टेंडर के लिए रिश्वत' घोटाले के मुख्य आरोपी और भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा (BJP MLA Madal Virupakshappa ) गुरुवार को बेंगलुरु में लोकायुक्त जांच अधिकारी के सामने पेश हुए. कर्नाटक हाईकोर्ट ने विरुपाक्षप्पा को जांच एजेंसी के सामने खुद को पेश करने के लिए 48 घंटे की डेडलाइन दी थी. भाजपा नेता जांच अधिकारी एंथनी जॉन के सामने पेश हुए. लोकायुक्त सूत्रों ने कहा कि जॉन ने जांच शुरू कर दी है और मामले को लेकर विधायक से पूछताछ की गई.

विधायक के बेटे और सरकारी अधिकारी प्रशांत मदल को दो मार्च को केएसडीएल कार्यालय में एक ठेकेदार से कथित रूप से 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था. लोकायुक्त के अधिकारियों ने छापेमारी कर आरोपियों के कार्यालयों और आवासों से 8 करोड़ रुपये कैश बरामद किए. आरोपी विरुपक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष थे और उनका बेटा मदल कथित रूप से अपने पिता की और से रिश्वत ले रहा था.

कथित रूप से कच्चे माल की खरीद के लिए एक टेंडर के आवंटन के लिए पैसे का भुगतान किया गया था. कर्नाटक हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक को अंतरिम जमानत दी थी. भाजपा विधायक को जमानत दिए जाने के बाद जश्न शुरू हो गया जिसने बहस छेड़ दी और यह राष्ट्रीय समाचार बन गया. वहीं विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के पुत्र घूस मामले में गिरफ्तारी के जांच अधिकारी बदले गए हैं. मामले की जांच के चार दिनों के भीतर अचानक दो जांचकर्ताओं के बदले जाने से काफी संदेह पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ें - KSDL bribe case : भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को अंतरिम जमानत, निर्वाचन क्षेत्र में हुआ जोरदार स्वागत

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details