दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Polls : सीएम बोम्मई बोले- मंगलवार या बुधवार को जारी होगी उम्मीदवारों की सूची - कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly poll) के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर सोमवार को भाजपा में मंथन हुआ. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री का बयान सामने आया है. बसवराज बोम्मई ने कहा है कि उम्मीदवारों की सूची मंगलवार देर शाम या फिर बुधवार को जारी होगी.

Karnataka Assembly poll
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

By

Published : Apr 10, 2023, 10:17 PM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि भाजपा राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की सूची मंगलवार देर शाम या फिर बुधवार को जारी करेगी.

सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर कई राउंड में घंटों तक चली बैठक के खत्म होने के बाद सोमवार रात को मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि प्रदेश की सभी 224 सीटों पर चर्चा हुई. कल (मंगलवार ) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस लिस्ट पर चर्चा करने और उन्हें दिखाने के बाद पार्टी कल (मंगलवार) देर शाम या फिर परसो (बुधवार) यह लिस्ट जारी कर देगी.

आपको बता दें कि, उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए रविवार को भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बावजूद अगले दिन सोमवार को भी राजधानी दिल्ली में बैठकों का दौर लगातार जारी रहा.

सोमवार को सुबह सबसे पहले कर्नाटक उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर बैठक हुई. इसके बाद ये तमाम नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे. शाह के अरुणाचल प्रदेश रवाना होने से पहले उनके आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की नाराजगी को लेकर भी खबरें सामने आने लगीं. सुबह की दोनों बैठकों में उनके मौजूद नहीं रहने का सवाल जब राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से पूछा गया तो उन्होंने येदियुरप्पा की नाराजगी की खबरों को गलत बताने का पुरजोर प्रयास किया.

येदियुरप्पा के मौजूद नहीं रहने के बारे में ये कहा :सुबह की दोनों बैठकों में येदियुरप्पा के मौजूद नहीं रहने के बारे में दिन में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बोम्मई ने मीडिया से कहा कि ये दोनों बैठकें नहीं थी, बल्कि कुछ जानकारी मांगी गई थी जिसे देने के लिए वहां गए थे.

क्या उम्मीदवारों के चयन को लेकर येदियुरप्पा नाराज हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है वे (येदियुरप्पा) सब बैठक में रहते हैं, सलाह दे रहे हैं और उनकी सलाह पर ही सब चल रहे हैं. हालांकि राजनीतिक घटनाक्रम कुछ और ही इशारा कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, लगभग दो दर्जन सीटों को लेकर पेंच अभी तक फंसा हुआ है और येदियुरप्पा पीछे हटने को तैयार नहीं है.

शाह के अरुणाचल रवाना हो जाने के बाद, बैठकों का यह दौर जेपी नड्डा के आवास पर जारी रहा. नड्डा के आवास पर येदियुरप्पा और बसवराज बोम्मई ने अलग-अलग जाकर उम्मीदवारों की लिस्ट पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक, येदियुरप्पा ने स्पष्ट तौर पर अपनी बात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रख दी है.

इससे पहले दिन में येदियुरप्पा के एक बयान ने वर्तमान विधायकों के बीच खलबली मचा दी थी. मौजूदा सभी विधायकों को रिपीट करने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए येदियुरप्पा ने पत्रकारों से यह स्पष्ट तौर पर कहा कि कुछ मौजूदा विधायकों को अपना टिकट गंवाना पड़ेगा. वहीं नड्डा के आवास पर हुई मैराथन बैठक के खत्म होने के बाद बोम्मई ने उम्मीदवारों की सूची के कल या परसो आने का दावा किया.

पढ़ें- Tag Of National Party: 'आप' को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, तृणमूल, NCP और CPI का स्टेटस छिना

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details