दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी में आने के लिए पैसे की पेशकश की गई थी : एमएलसी एच विश्वनाथ

कर्नाटक में भाजपा एमएलसी एच विश्वनाथ (karnataka BJP MLC H Vishwanath ) ने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि 'येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए पैसे देने आए थे.' एमएलसी एच विश्वनाथ ने सांसद वी. श्रीनिवास प्रसाद पर भी निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर.

By

Published : Dec 15, 2022, 8:42 PM IST

karnataka BJP MLC H Vishwanath
एमएलसी एच विश्वनाथ

मैसूरु (कर्नाटक):भाजपा एमएलसी एच विश्वनाथ (karnataka BJP MLC H Vishwanath) ने बड़ा खुलासा किया है. एच विश्वनाथ ने गुरुवार को मैसूर में कहा कि 'येदियुरप्पा और सांसद श्रीनिवास प्रसाद दोनों उस वक्त मौजूद थे, जब येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए पैसे देने आए थे. यह घटना विजयेंद्र के बेंगलुरु स्थित अपार्टमेंट में हुई थी. यह मुद्दा मेरी किताब बॉम्बे डेज़ के पहले अध्याय में है.'

पत्रकार भवन में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'जब मैं जेडीएस में प्रदेश अध्यक्ष और विधायक था तब सांसद श्रीनिवास प्रसाद ने मुझे जेडीएस से इस्तीफा देने और येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र के बेंगलुरु स्थित अपार्टमेंट में बीजेपी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. इस मौके पर विजयेंद्र ने मुझे रुपयों का लालच दिया था.'

इस सवाल पर कि उन्होंने कितना पैसा लिया? विश्वनाथ ने कहा कि 'इस मामले का जिक्र मेरी किताब बॉम्बे डेज के पहले अध्याय में है.' उन्होंने संकेत दिया कि बॉम्बे डेज़ पुस्तक अगले चुनाव तक जारी की जाएगी.

विश्वनाथ ने कहा कि 'मेरे बीजेपी में शामिल होने के बाद मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. मेरे उपचुनाव हारने के बाद येदियुरप्पा मुझे एमएलसी बनाने में झिझक रहे थे. उस मौके पर आरएसएस के मुकुंद ने बीजेपी की एमएलसी लिस्ट में मेरा नाम शामिल किया था. येदियुरप्पा ने एमएलसी नहीं बनाया. जब मैं उपचुनाव में हार गया तो बीजेपी का कोई नेता मदद के लिए नहीं आया.'

सांसद श्रीनिवास प्रसाद पर विश्वनाथ ने किया पलटवार:लोकसभा में चामराजनगर का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी सांसद वी. श्रीनिवास प्रसाद ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करने पर उन्हें राजनीतिक खानाबदोश कहा था. इसे लेकर विश्वनाथ ने सांसद श्रीनिवास प्रसाद की आलोचना की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक खानाबदोश के रूप में आलोचना करना सही नहीं है. आपने कितनी पार्टियां बदली हैं? आप एक ही पार्टी में दो बार शामिल हुए हैं. विश्वनाथ ने कहा कि 'मैं कांग्रेस के किसी नेता से गुपचुप तरीके से नहीं मिला हूं. मैं सीधे इसलिए मिला हूं ताकि सभी मीडिया वालों को पता चले. मैं कई वर्षों से कांग्रेस में था और मेरे कई कांग्रेसी मित्र हैं. मैं शिष्टाचार के नाते मल्लिकार्जुन खड़गे, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से मिला. मैंने कहीं नहीं कहा कि मैं कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा. अब मैं भाजपा विधान परिषद का सदस्य हूं.'

विश्वनाथ ने कहा, 'मैं अगला चुनाव लड़ने की बात नहीं कहूंगा, पता नहीं 2023 के चुनाव में क्या होगा. सभी रियल एस्टेट खरीदार टिकट पाने के लिए निवेश कर रहे हैं. जब मैं अगले चुनाव के बारे में सोचता हूं तो मुझे डर लगता है.'

पढ़ें- मैं नहीं, जनता उठा रही भ्रष्टाचार पर सवाल : MLC विश्ननाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details