दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News : कर्नाटक में भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा गिरफ्तार - कर्नाटक में भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा गिरफ्तार

कर्नाटक के भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा (Karnataka BJP MLA Madal Virupakshappa) की जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें तुमकुरु से गिरफ्तार कर लिया.

BJP MLA Madal Virupakshappa
भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा

By

Published : Mar 27, 2023, 9:27 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा सोमवार को कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (केएसडीएल) से संबंधित रिश्वत मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मदल विरुपक्षप्पा (Karnataka BJP MLA Madal Virupakshappa) की जमानत याचिका खारिज किये जाने के कुछ घंटे बाद लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. चन्नागिरी विधायक को उनके बेटे प्रशांत एम. वी. को दो मार्च को एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के कुछ दिन बाद अंतरिम जमानत मिल गई थी.

सूत्रों ने बताया कि विरुपक्षप्पा के बेटे के नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद की गई छापेमारी में विरुपक्षप्पा के घर से 8.23 ​​करोड़ रुपये की बिना हिसाब की रकम का पता चला. लोकायुक्त के पुलिस महानिरीक्षक ए. सुब्रमण्येश्वर राव ने बताया, 'जब वह (विधायक) बेंगलुरु जा रहे थे, तब हमने उन्हें तुमकुरु में गिरफ्तार किया.' उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. मामला सरकारी कंपनी को रसायनों की आपूर्ति का ठेका आवंटित करने के लिए कथित रूप से रिश्वत मांगने और प्राप्त करने से जुड़ा है. इसके बाद लोकायुक्त के छापे में 8.23 ​​करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई.

न्यायमूर्ति के. नटराजन ने चन्नागिरी विधायक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. केएसडीएल के अध्यक्ष रहे विरुपक्षप्पा पर उनके पुत्र केएएस अधिकारी प्रशांत मदल के माध्यम से रिश्वत मांगने का आरोप है. बिल पास करने के लिए 81 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गयी और उनके बेटे को कार्यालय में 40 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया. बाद में, विरुपक्षप्पा के आवास से सात करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई. प्रशांत को इस मामले में दो मार्च को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. लोकायुक्त पुलिस ने तब से मामले में चार और गिरफ्तारियां की हैं. भाजपा विधायक ने तब से केएसडीएल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

ये भी पढे़ं - Karnataka Bribe For Tender Scam : रिश्वत मामले में आरोपी भाजपा विधायक विरुपक्षप्पा लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश हुए

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details