बेंगलुरु : कर्नाटक के कुछ महाविद्यालयों में कक्षाओं में हिजाब पहनने को लेकर जारी विरोध के बीच, भाजपा की प्रदेश इकाई प्रमुख नलिन कुमार कटील ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार 'तालिबानीकरण' की अनुमति नहीं देगी. उन्होंने बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कक्षाओं में हिजाब पहनने की कोई गुंजाइश नहीं है. हमारी सरकार कठोर कार्रवाई करेगी. लोगों को विद्यालय के नियमों का अनुपालन करना होगा. हम तालिबानीकरण की अनुमति नहीं देंगे.
कटील ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में धर्म को शामिल करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल शिक्षा की जरूरत है. भाजपा नेता ने कहा, 'हिजाब या ऐसी किसी चीज की विद्यालयों में जरूरत नहीं है. स्कूल सरस्वती का मंदिर हैं. विद्यार्थियों का काम केवल पढ़ना लिखना और स्कूल के कायदे-कानूनों का पालन करना है.'
विजयपुरा के भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों में हिजाब पहनने की अनुमति मांग रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, 'यदि एक बार उनकी मांग पूरी कर ली गयी तो वे बाद में बुर्का पहनने देने की अनुमति मांगेंगे और उसके बाद स्कूल के अंदर मस्जिद बनाने की. ये मांगें बढ़ती ही रहेंगी. उनका समर्थन करने वाले वास्तव में देशद्रोही हैं.'