दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं, कार्यकाल पूरा करेंगे येदियुरप्पा : कर्नाटक भाजपा प्रमुख

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहटों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा

By

Published : May 28, 2021, 8:27 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने राज्य नेतृत्व में किसी भी तरह के फेरबदल की बात से इनकार किया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा एक 'सर्वसम्मत नेता' हैं और वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

कतील ने पार्टी विधायकों को कोविड-19 प्रबंधन के अलावा किसी भी तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया.

उन्होंने कोविड-19 के चलते, पार्टी विधायक दल की तत्काल बैठक आयोजित करने की संभावना से भी इनकार कर दिया.

कतील ने कहा कि पर्यटन मंत्री सीपी योगेश्वर से खुलेआम नाराजगी प्रकट करने के लिये स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

'कोई बदलाव नहीं होगा'

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने यहां पत्रकारों से कहा, 'कोई बदलाव नहीं होगा. येदियुरप्पा सर्वसम्मति प्राप्त नेता हैं. केंद्र (केंद्रीय नेतृत्व) पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि कोई बदलाव नहीं होगा. ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई...यह पार्टी में चर्चा का विषय ही नहीं है.'

कतील ने कहा कि येदियुरप्पा जब मुख्यमंत्री बने थे, तबसे ही नेतृत्व में बदलाव की अफवाहें फैलनी शुरू हो गई थीं.

उन्होंने दोहराया कि 'येदियुरप्पा दो साल पूरे कर चुके हैं और शेष कार्यकाल भी पूरा करेंगे.'

पढ़ें- कर्नाटक में फिर नेतृत्व परिवर्तन की बात! क्या है भाजपा आलाकमान की योजना?

कतील ने कहा, 'कोविड-19 से निपटना प्रत्येक विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल हैं. हमारे सभी नेता इसमें शामिल हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details