बेंगलुरु:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. युवा अधिकारिता एवं खेल विभाग ने राज्य के सभी जिला स्टेडियमों में जनता को मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन प्रणाली उपलब्ध कराने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि सभी जिलों के जिला स्टेडियमों में मैच के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाए ताकि जनता और खिलाड़ी इसे बड़ी स्क्रीन पर देख सकें.
इस संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए तथा यह सुनिश्चित करने के उपाय किये जाने चाहिए कि बड़ी संख्या में जनता मैच देख सके. समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने की भी जानकारी दी गयी है. सीएम सिद्धारमैया ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं. भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा. विराट कोहली ने भी उनके लंबे समय तक खेलने की उम्मीद जताई. हर किसी की तरह मैं भी भारतीयों की जीत का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं. हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण सभी विभागों में एक आदर्श टीम हैं. उन्होंने कहा कि ये तय है कि इस बार वर्ल्ड कप भारत आएगा.