बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीते दिनों पुलिस ने पांच संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा था. पुलिस के अनुसार, ये संदिग्ध लोग बेंगलुरु के साथ-साथ देश भर में अशांति फैलाने के लिए साजिश रच रहे थे. बीते बुधवार यानी 19 जुलाई को पुलिस ने खुफिया विभाग और एनआईए के साथ मिल कर एक ऑपरेशन में इन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. लेकिन गिरफ्तारी के इतने दिन बीत जाने के बाद भी इन पांचों के पीछे का मास्टर माइंड संदिग्ध आतंकी मोहम्मद जुनैद अभी भी फरार है.
ब्लड ट्रैफिकिंग मामले में जेल जा चुका है जुनैद :माना जा रहा है कि वह देश से भाग चुका है. हालांकि, उसके लिए लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है. बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने संदिग्ध की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी जुटाई है. सीसीबी के मुताबिक, 2021 में ब्लड ट्रैफिकिंग मामले में जेल जा चुका जुनैद बेंगलुरु से भाग कर विदेश में छिपा हुआ है. ऐसी आशंका है कि वह खाड़ी देश अजरबैजान या अफगानिस्तान के बाकू में है. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सीसीबी इंटरपोल की मदद ले रहा है.
सीसीबी तैयार कर रही है जुनैद का प्रोफाइल :सीबीसी इस मामले में जुनैद का प्रोफाइल तैयार कर ही है. वह उसके व्यवहार के बारे में जानकारी जुटा रही है. सीसीबी ने उसके साथ काम करने वाले लोगों से पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान उसके और उसके व्यवहार के बारे में कई अहम जानकारियां मिली हैं. इसी दौरान सीसीबी को उसकी एक पुरानी महिला मित्र के बारे में भी पता चला है. जानकारी के मुताबिक, यह युवती जुनैद के काफी करीब थी. हालांकि, 2017 में हत्या के आरोप में जेल जाने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया था. सीसीबी ने युवती से संपर्क किया और उसके व्यवहार के बारे में जानकारी जुटाई है.
जेल में हुई थी 2008 बेंगलुरु सीरियल बम विस्फोट मामले के आरोपी टी नजीर संदिग्धों की मुलाकात :मीडिया रिपोर्ट में जांच की निगरानी करने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि जुनैद अभी भी फरार है. गिरफ्तार किए गए पांचों संदिग्ध मूल रूप से उसके ही पैदल सैनिक की तरह हैं. ये संदिग्ध जेल में कथित तौर पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य और 2008 बेंगलुरु सीरियल बम विस्फोट मामले के आरोपी टी नजीर के संपर्क में आये थे. ये विभिन्न आपराधिक गतिविधियों, जैसे हत्या, रेड-सैंडर्स की तस्करी के आरोप में जेल गये थे.