बेंगलुरु:कर्नाटक में मैट्रिमोनियल साइट के जरिए 1.14 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यूके स्थित एक कंपनी का सॉफ्टवेयर इंजीनियर मैट्रिमोनियल साइट के जरिए बेंगलुरू की एक महिला के संपर्क में आया. महिला ने ब्रिटेन के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लगातार मैसेज कर उसे भरोसे में ले लिया और बाद में एक वीडियो कॉल में महिला ने न्यूड आकर इंजीनियर को धन उगाही के जाल में फंसा लिया.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 41 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शिकायत के आधार पर व्हाइटफील्ड सीईएन स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस महिला के खाते से 84 लाख रुपये फ्रीज कराने में कामयाब रही. बताया जा रहा है कि यूके स्थित एक कंपनी का सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशिक्षण के लिए बेंगलुरु आया था. उसने इंडिया की लड़की से शादी करने के इरादे से मैट्रिमोनियल साइट में पंजीकरण किया. उसके बाद सानवी अरोड़ा नाम की एक महिला ने 7 जुलाई को वीडियो कॉल किया.